आप अपने बैक ब्लाउज डिजाइन को इस तरह से डीप स्क्वायर नेक के साथ सिंपल और स्टाइलिश बना सकती हैं। आप चाहें तो इसमें ज्वेलरी लटकन को स्लीव्स पर भी लगवा सकती हैं।
ज्वेलरी स्टोन स्टाइल में आप पाइपिंग कराकर ऐसी ड्राप नेक हॉल बैक डिजाइन रेडी करा सकती हैं। इसमें आपको पीछे बैक को ज्यादा डीप भी नहीं रखवाना होगा और ये स्टाइलिश भी दिखेगा।
आपको लटकन नहीं लगवाना है तो आप इस तरह का एंब्रायडरी वाला स्वीट हार्ट नेक बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें फिटिंग के लिए डोरी इस्तेमाल करना होगा।
इस तरह के ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ अच्छे लगते हैं। इस तरह के स्कूप नेक बैक डिजाइन ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। आप अपने बजट के मुताबिक इसे चुनें।
इस तरह के डीप नेक बैक डिजाइन ब्लाउज आपको सिलवाना पड़ेगा। क्योंकि ऐसे पैटर्न में फिटिंग अच्छी ना हो तो इनका लुक अच्छा नहीं आता है। ध्यान रखें कि इसमें आप बैक में ही हुक लगवाएं।
ब्राड नेक नहीं चुनना है तो आप इस तरह का डीप वी नेक डिजाइन बैक ब्लाउज में बनवा सकती हैं। इसमें चाहें तो बैक बेल्ट थोड़ी ब्रॉड कराकर, पाइपिंग का सहारा ले सकती हैं।
स्टाइलिश के साथ-साथ सोबर लगना है तो आप बैक नेक में ऐसा मल्टी डोरी पैटर्न डिजाइन चुनें। इससे बॉडी भी ज्यादा रिवीलिंग नहीं होगी और लुक भी स्टनिंग लगेगा।