Teachers Day पर पहनें 7 Back Neck Blouse, लगेंगी हाई क्लास सेलिब्रिटी
Hindi

Teachers Day पर पहनें 7 Back Neck Blouse, लगेंगी हाई क्लास सेलिब्रिटी

डीप स्क्वायर नेक बैक डिजाइन
Hindi

डीप स्क्वायर नेक बैक डिजाइन

आप अपने बैक ब्लाउज डिजाइन को इस तरह से डीप स्क्वायर नेक के साथ सिंपल और स्टाइलिश बना सकती हैं। आप चाहें तो इसमें ज्वेलरी लटकन को स्लीव्स पर भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
ड्राप नेक हॉल बैक डिजाइन
Hindi

ड्राप नेक हॉल बैक डिजाइन

ज्वेलरी स्टोन स्टाइल में आप पाइपिंग कराकर ऐसी ड्राप नेक हॉल बैक डिजाइन रेडी करा सकती हैं। इसमें आपको पीछे बैक को ज्यादा डीप भी नहीं रखवाना होगा और ये स्टाइलिश भी दिखेगा।

Image credits: pinterest
स्वीट हार्ट नेक बैक डोरी
Hindi

स्वीट हार्ट नेक बैक डोरी

आपको लटकन नहीं लगवाना है तो आप इस तरह का एंब्रायडरी वाला स्वीट हार्ट नेक बैक डिजाइन बनवा सकती हैं। इसमें फिटिंग के लिए डोरी इस्तेमाल करना होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्कूप नेक बैक डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ अच्छे लगते हैं। इस तरह के स्कूप नेक बैक डिजाइन ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। आप अपने बजट के मुताबिक इसे चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक बैक डिजाइन

इस तरह के डीप नेक बैक डिजाइन ब्लाउज आपको सिलवाना पड़ेगा। क्योंकि ऐसे पैटर्न में फिटिंग अच्छी ना हो तो इनका लुक अच्छा नहीं आता है। ध्यान रखें कि इसमें आप बैक में ही हुक लगवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक डिजाइन

ब्राड नेक नहीं चुनना है तो आप इस तरह का डीप वी नेक डिजाइन बैक ब्लाउज में बनवा सकती हैं। इसमें चाहें तो बैक बेल्ट थोड़ी ब्रॉड कराकर, पाइपिंग का सहारा ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी डोरी पैटर्न बैक डिजाइन

स्टाइलिश के साथ-साथ सोबर लगना है तो आप बैक नेक में ऐसा मल्टी डोरी पैटर्न डिजाइन चुनें। इससे बॉडी भी ज्यादा रिवीलिंग नहीं होगी और लुक भी स्टनिंग लगेगा। 

Image credits: pinterest

टीचर्स डे पर छा जाएंगी, फुलकारी दुपट्टे के इन धांसू डिजाइन्स के साथ

सिर्फ 30 मिनट में हो जाएंगे तैयार, Teachers Day पर बनाएं क्रिएटिव Card

7 Step में पहनें Maharashtrian Nauvari Saree, लगेंगी मॉर्डन+ट्रेडिशनल

गणेश चतुर्थी पर सोने जैसी मिलेगी चमक, वियर करें 8 Golden Salwar Suit