टीचर्स डे पर छा जाएंगी, फुलकारी दुपट्टे के इन धांसू डिजाइन्स के साथ
Other Lifestyle Sep 04 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
फुलकारी दुपट्टा की खासियत
फुलकारी दुपट्टे आम दुपट्टा से अलग होते हैं। इसमें रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया जाता है और पूरी चुन्नी में हाथों से थ्रेड वर्क किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन सूट पर पहनें फुलकारी दुपट्टा
आप किसी भी प्लेन व्हाइट, येलो या ब्लैक कलर के सूट पर इस तरीके का ट्रायंगल डिजाइन वाला थ्रेड वर्क किया हुआ फुलकारी दुपट्टा पहन कर एकदम खूबसूरत लुक अपना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लेस वाला फुलकारी दुपट्टा
टीचर्स डे पर पंजाबी लुक अपनाने के लिए आप प्लेन पटियाला सूट के साथ इस तरीके का हैवी बॉर्डर वाला फुलकारी दुपट्टा पहनकर एकदम सोणी कुड़ी लगें।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक सूट पर पहनें ऐसा दुपट्टा
ब्लैक कलर के पटियाला या सिंपल सूट के ऊपर आप हैवी लुक अपनाने के लिए इस तरीके का ब्लू, ऑरेंज जैसे डिफरेंट कलर से बना हुआ फुलकारी दुपट्टा पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शिफॉन फुलकारी दुपट्टा
शिफॉन फुलकारी दुपट्टे बहुत हल्के होते हैं। ऐसे में टीचर्स डे के मौके पर टीचर्स व्हाइट कलर के सिंपल से सूट के साथ पिंक कलर का लाइटवेट शिफॉन फुलकारी दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
ऑरेंज हैवी फुलकारी दुपट्टा
ऑरेंज कलर में फुलकारी दुपट्टे बहुत ही खिलकर आते हैं। इसमें आप मिरर वर्क किया हुआ इस तरीके का फुलकारी दुपट्टा भी प्लेन कुर्ते पर पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सितारे वर्क वाला फुलकारी दुपट्टा
फुलकारी दुपट्टा में कई वैरायटी आती है। आप इस तरीके का सितारों और स्टोन वर्क किया हुआ हैवी फुलकारी दुपट्टा भी किसी प्लेन सूट के ऊपर कैरी कर सकती हैं।