टीचर्स डे पर छा जाएंगी, फुलकारी दुपट्टे के इन धांसू डिजाइन्स के साथ
Hindi

टीचर्स डे पर छा जाएंगी, फुलकारी दुपट्टे के इन धांसू डिजाइन्स के साथ

फुलकारी दुपट्टा की खासियत
Hindi

फुलकारी दुपट्टा की खासियत

फुलकारी दुपट्टे आम दुपट्टा से अलग होते हैं। इसमें रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया जाता है और पूरी चुन्नी में हाथों से थ्रेड वर्क किया जाता है।

Image credits: social media
प्लेन सूट पर पहनें फुलकारी दुपट्टा
Hindi

प्लेन सूट पर पहनें फुलकारी दुपट्टा

आप किसी भी प्लेन व्हाइट, येलो या ब्लैक कलर के सूट पर इस तरीके का ट्रायंगल डिजाइन वाला थ्रेड वर्क किया हुआ फुलकारी दुपट्टा पहन कर एकदम खूबसूरत लुक अपना सकती हैं।

Image credits: social media
लेस वाला फुलकारी दुपट्टा
Hindi

लेस वाला फुलकारी दुपट्टा

टीचर्स डे पर पंजाबी लुक अपनाने के लिए आप प्लेन पटियाला सूट के साथ इस तरीके का हैवी बॉर्डर वाला फुलकारी दुपट्टा पहनकर एकदम सोणी कुड़ी लगें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक सूट पर पहनें ऐसा दुपट्टा

ब्लैक कलर के पटियाला या सिंपल सूट के ऊपर आप हैवी लुक अपनाने के लिए इस तरीके का ब्लू, ऑरेंज जैसे डिफरेंट कलर से बना हुआ फुलकारी दुपट्टा पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

शिफॉन फुलकारी दुपट्टा

शिफॉन फुलकारी दुपट्टे बहुत हल्के होते हैं। ऐसे में टीचर्स डे के मौके पर टीचर्स व्हाइट कलर के सिंपल से सूट के साथ पिंक कलर का लाइटवेट शिफॉन फुलकारी दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज हैवी फुलकारी दुपट्टा

ऑरेंज कलर में फुलकारी दुपट्टे बहुत ही खिलकर आते हैं। इसमें आप मिरर वर्क किया हुआ इस तरीके का फुलकारी दुपट्टा भी प्लेन कुर्ते पर पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सितारे वर्क वाला फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा में कई वैरायटी आती है। आप इस तरीके का सितारों और स्टोन वर्क किया हुआ हैवी फुलकारी दुपट्टा भी किसी प्लेन सूट के ऊपर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media

सिर्फ 30 मिनट में हो जाएंगे तैयार, Teachers Day पर बनाएं क्रिएटिव Card

7 Step में पहनें Maharashtrian Nauvari Saree, लगेंगी मॉर्डन+ट्रेडिशनल

गणेश चतुर्थी पर सोने जैसी मिलेगी चमक, वियर करें 8 Golden Salwar Suit

चेहरे का ग्लो बढ़ जाएगा दोगुना, Hartalika Teej चुनें 7 फैंसी Makeup