फुलकारी दुपट्टे आम दुपट्टा से अलग होते हैं। इसमें रंग-बिरंगे धागों का इस्तेमाल किया जाता है और पूरी चुन्नी में हाथों से थ्रेड वर्क किया जाता है।
आप किसी भी प्लेन व्हाइट, येलो या ब्लैक कलर के सूट पर इस तरीके का ट्रायंगल डिजाइन वाला थ्रेड वर्क किया हुआ फुलकारी दुपट्टा पहन कर एकदम खूबसूरत लुक अपना सकती हैं।
टीचर्स डे पर पंजाबी लुक अपनाने के लिए आप प्लेन पटियाला सूट के साथ इस तरीके का हैवी बॉर्डर वाला फुलकारी दुपट्टा पहनकर एकदम सोणी कुड़ी लगें।
ब्लैक कलर के पटियाला या सिंपल सूट के ऊपर आप हैवी लुक अपनाने के लिए इस तरीके का ब्लू, ऑरेंज जैसे डिफरेंट कलर से बना हुआ फुलकारी दुपट्टा पहन सकती हैं।
शिफॉन फुलकारी दुपट्टे बहुत हल्के होते हैं। ऐसे में टीचर्स डे के मौके पर टीचर्स व्हाइट कलर के सिंपल से सूट के साथ पिंक कलर का लाइटवेट शिफॉन फुलकारी दुपट्टा कैरी करें।
ऑरेंज कलर में फुलकारी दुपट्टे बहुत ही खिलकर आते हैं। इसमें आप मिरर वर्क किया हुआ इस तरीके का फुलकारी दुपट्टा भी प्लेन कुर्ते पर पहन सकती हैं।
फुलकारी दुपट्टा में कई वैरायटी आती है। आप इस तरीके का सितारों और स्टोन वर्क किया हुआ हैवी फुलकारी दुपट्टा भी किसी प्लेन सूट के ऊपर कैरी कर सकती हैं।