गालों में छा जाएगी गुलाली, अपनाएं Ananya Panday के 6 Skin Care Tips
Other Lifestyle Sep 04 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
अनन्या पांडे की हेल्दी स्किन
एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चमकती त्वचा हर लड़की की पहली पसंद है। अनन्या स्किन को हेल्दी रखने के लिए एक नहीं बल्कि कई उपाय करती हैं। जानिए अनन्या पांडे के स्किन केयर टिप्स।
Image credits: instagram/Ananya Panday
Hindi
चेहरे कि चमक के लिए योग
अनन्या पांडे चेहरे की चमक के लिए खास तौर पर योग करती हैं। अनन्या का मानना है कि योगा करने से अच्छे हॉर्मोन रिलीज होते हैं और साथ ही गाल गुलाबी हो जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हमेशा लगाती हैं सनस्क्रीन
अनन्या पांडे Vogue इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उनकी खिली-खिली स्किन का राज सनस्क्रीन है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां घर पर रहने पर भी उन्हें सनस्क्रीन लगाए रखने के लिए कहती है।
Image credits: instagram/Ananya Panday
Hindi
ऐसे शाइन करती हैं स्किन
अनन्या मानती हैं कि रोजाना एक्सरसाइज करने से, डाइट में अच्छा खाना खाने से और पूरी नींद लेने से स्किन की चमक 2 गुना बढ़ जाती है।
Image credits: instagram/Ananya Panday
Hindi
स्किन केयर के लिए फेस मास्क
अनन्या पांडे स्किन को हेल्दी बनाने के लिए हल्दी और दही, शहद को मिलाकर फेस पैक लगाती हैं। इससे उनके चेहरे की सूजन कम होती है और त्वचा हेल्दी होती है।
Image credits: instagram/Ananya Panday
Hindi
फ्रूट खाने के साथ लगाती हैं चेहरे में
अनन्या पांडे एक वीडियो में बोलती दिखती हैं उन्हें फ्रूट फेस मास्क भी बेहद पसंद है। कुछ फ्रूट्स जैसे कि पपीता, केला आदि को फेस पैक व्रिंकल्स दूर कर त्वचा साफ करता है।
Image credits: instagram
Hindi
एक्सफोलिएशन के लिए ओट्स स्क्रब
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए अनन्या ओट्स से मास्क तैयार करती हैं। ओट्स का फेस मास्क चेहरे की डैड स्किन को रिमूव करके त्वचा को चमका देता है।