Teej Vrat में चुनें 7 Cotton Suits Idea, रात्रि जागरण में रहेगी आसानी
Hindi

Teej Vrat में चुनें 7 Cotton Suits Idea, रात्रि जागरण में रहेगी आसानी

आर्ट वर्क प्रिंटेड कॉटन सूट
Hindi

आर्ट वर्क प्रिंटेड कॉटन सूट

चूड़ीदार से लेकर स्ट्रैट पैंट स्टाइल आप ऐसा आर्ट वर्क प्रिंटेड कॉटन सूट सेट भी पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपको पूरा दिन कंफर्ट लुक देंगे। 

Image credits: pinterest
प्लेन कुर्ता-पैंट बंधेज दुपट्टा
Hindi

प्लेन कुर्ता-पैंट बंधेज दुपट्टा

सोबर स्टाइल के साथ कंफर्ट लुक में हरितालिका तीज मनाना चाहती हैं तो आप ऐसा कॉटन फैब्रिक का प्लेन कुर्ता-पैंट भी चुन सकती हैं। इसे बंधेज दुपट्टा संग पेयर करके आप ट्रेडिशनल लुक पाएं।

Image credits: pinterest
फिरन स्टाइल लूज प्रिंट सूट
Hindi

फिरन स्टाइल लूज प्रिंट सूट

इस तरह के लूट पैटर्न में आपको फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग फ्लोर लेंथ और घुटनों तक की लेंथ वाले काफी डिजाइन और प्रिंट्स देखने को मिल जाएंगे। इसे आप बनवा भी सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार अनारकली प्रिंट सूट

कलीदार में आपको अनारकली स्टाइल में काफी तरह के कॉटन सूट देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक के लिए आप नेकलाइन पर पैच वर्क भी करवा सकती हैं। ऐसे प्रिंटेड सूट कमाल लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल बूटी प्रिंट कॉटन सूट

इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये फुल बूटी प्रिंट कॉटन सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इसमें आपको रेडीमेड में काफी डिजाइन का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती-पैंट सूट सेट

आजकल ऐसे शॉर्ट कुर्ती-पैंट स्टाइल कॉटन सूट में काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो डोरी में कपड़े से ही बनी लटकन बनवा सकती हैं और दुपट्टा स्किप करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन कॉटन सूट

हर मौसम में इस तरह के प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज करवा सकते हैं। ये एवरग्रीन कॉटन सूट सेट होते हैं।

Image credits: social media

ऑफिस में 20+ गर्ल्स पहनें Niti Taylor सी 7 मॉडर्न प्रिंटेड साड़ियां

'Call Me Bae' गर्ल्स के 8 कॉकटेल पार्टी LOOK, बढ़ा देंगे मौसम का पारा!

हरतालिका तीज में बालों की चमक से खिल उठेगा श्रृंगार, 6 Hair care Tips

Happy Teachers day 2024: शिक्षकों के सम्मान में भेजें ये स्पेशल मैसेज