चूड़ीदार से लेकर स्ट्रैट पैंट स्टाइल आप ऐसा आर्ट वर्क प्रिंटेड कॉटन सूट सेट भी पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश के साथ-साथ आपको पूरा दिन कंफर्ट लुक देंगे।
सोबर स्टाइल के साथ कंफर्ट लुक में हरितालिका तीज मनाना चाहती हैं तो आप ऐसा कॉटन फैब्रिक का प्लेन कुर्ता-पैंट भी चुन सकती हैं। इसे बंधेज दुपट्टा संग पेयर करके आप ट्रेडिशनल लुक पाएं।
इस तरह के लूट पैटर्न में आपको फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग फ्लोर लेंथ और घुटनों तक की लेंथ वाले काफी डिजाइन और प्रिंट्स देखने को मिल जाएंगे। इसे आप बनवा भी सकती हैं।
कलीदार में आपको अनारकली स्टाइल में काफी तरह के कॉटन सूट देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक के लिए आप नेकलाइन पर पैच वर्क भी करवा सकती हैं। ऐसे प्रिंटेड सूट कमाल लगते हैं।
इजी-ब्रीजी लुक के लिए ये फुल बूटी प्रिंट कॉटन सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इसमें आपको रेडीमेड में काफी डिजाइन का कलेक्शन देखने को मिल जाएगा।
आजकल ऐसे शॉर्ट कुर्ती-पैंट स्टाइल कॉटन सूट में काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो डोरी में कपड़े से ही बनी लटकन बनवा सकती हैं और दुपट्टा स्किप करें।
हर मौसम में इस तरह के प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज करवा सकते हैं। ये एवरग्रीन कॉटन सूट सेट होते हैं।