टीचर्स डे पर पहनें 10 Pheran Suit Designs, उमस में भी नहीं लगेगी गर्मी
Hindi

टीचर्स डे पर पहनें 10 Pheran Suit Designs, उमस में भी नहीं लगेगी गर्मी

लूज धोती स्टाइल फिरन सूट
Hindi

लूज धोती स्टाइल फिरन सूट

मॉडर्न और कम्फर्टेबल महसूस करना चाहती हैं तो कुर्ते के साथ इस तरह के लूज स्टाइल धोती सलवार ट्राई जरूर चुनें। अपने पसंदीदा रंग में आप ऐसा लूज धोती स्टाइल फिरन सूट चुनें।

Image credits: pinterest
मेहंदी फिरन सलवार-सूट
Hindi

मेहंदी फिरन सलवार-सूट

स्टाइलिश और फैंसी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के फिरन स्टाइल सलवार-सूट को स्टाइल कर सकती हैं। मेहंदी कलर के ऐसे सूट पर कंट्रास्ट वर्क ही चुनें।

Image credits: pinterest
थ्रेड वर्क महरून फिरन सूट
Hindi

थ्रेड वर्क महरून फिरन सूट

रेडीमेड में इस तरीके का थ्रेड वर्क फिरन सूट आपको मार्केट में 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। डार्क कलर के कुर्ते पर ऐसे वर्क काफी जचते हैं और डीसेंट लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग लेंथ फिरन स्टाइल सूट

लूज स्टाइल में लॉन्ग फिरन कुर्ती आजकल काफी चलन में है। इस तरह के लुक के साथ में आप चूड़ीदार पजामी को पहन सकती हैं। चाहे तो आप इस तरह के लुक में दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रायडरी फिरन सूट

नेकलाइन, स्लीव्स और हेमलाइन पर आप इस तरह के हैवी एंब्रायडरी वर्क वाले फिरन सूट को स्टाइलिश लुक के लिए चुन सकती हैं। इसे सिंगल कलर के पैंट के साथ वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मोनोक्रॉम फिरन सूट सेट

राउंड और वी-नेकलाइन में आप इस तरह का मोनोक्रॉम फिरन सूट सेट बनवा सकती हैं। गोटा-पत्ती लेस से लेकर डिफरेंट वर्क की मदद से आप फैंसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क फिरन सूट सेट

सीक्विन से लेकर स्टोन और पर्ल वर्क में आप इस तरह की फुल थ्री पीस फिरन सूट भी ले सकती हैं। ये आपको सबसे अलग और फैशनेबल लुक देगा। साथ ही फिरन सूट हर पर्सनैलिटी पर खूब जमते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रॉक फिरन सूट सेट

बिना दुपट्टे के साथ आप इस तरह का फ्रॉक फिरन सूट पहनकर लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी लुक फिरन सूट

किसी पार्टी में जा रही हैं तो फैंसी लुक के लिए आप 3डी लुक में फिरन सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें घुटने तक की फिरन स्टाइल कमीज के साथ में एंकल लेंथ कम चूड़ी सलवार को स्टाइल करें।

Image credits: pinterest

Teej Vrat में चुनें 7 Cotton Suits Idea, रात्रि जागरण में रहेगी आसानी

ऑफिस में 20+ गर्ल्स पहनें Niti Taylor सी 7 मॉडर्न प्रिंटेड साड़ियां

'Call Me Bae' गर्ल्स के 8 कॉकटेल पार्टी LOOK, बढ़ा देंगे मौसम का पारा!

हरतालिका तीज में बालों की चमक से खिल उठेगा श्रृंगार, 6 Hair care Tips