पेटीकोट के ऊपर एक बार साड़ी को सिंपल लपेटें। इसके बाद दाएं तरफ से 2 इंच की छोटी-छोटी प्लीट्स बनाएं और पिन से सिक्योर करते जाएं, फिर साड़ी से मैच करता हुआ दुपट्टा पहनें।
रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी और रेड बनारसी चुन्नी को इस तरह से लहंगा स्टाइल में ड्रेप करें। और बनारसी चुन्नी को पल्लू की जगह लेकर इस पर गोल्डन ब्लाउज पेयर करें।
येलो कलर की बॉर्डर वाली साड़ी को आप प्लीट्स बनाकर लहंगे स्टाइल में ड्रेप करें। इस पर गुलाबी रंग की बॉर्डर वाली चुन्नी को पल्लू के डिजाइन में लें।
अगर आपके पास व्हाइट कलर की सेल्फ प्रिंट साड़ी और रेड बनारसी साड़ी है, तो उसे आप दोनों साड़ी लहंगा स्टाइल में पहनें।
व्हाइट बेस में गोल्डन बूटी वाली साड़ी को लहंगे स्टाइल में ड्रेप करें। उसके साथ रेड बनारसी चुन्नी को शोल्डर पर प्लीट्स करें और फुल स्लीव्स रेड कलर का ब्लाउज पहनें।
जब आप साड़ी से लहंगा पहनने की ट्राई करें, तो पीछे के साइड आप छोटी-छोटी प्लीट्स बनाकर इसे पिन से टक करें, फिर पल्लू के दूसरे साइड को शोल्डर पर डालें।
अगर आपके पास कोई फ्रिल वाली साड़ी है, तो उसे भी आप लहंगे की स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। नेट की साड़ी से प्लीट्स बनाएं और इसके पल्लू को लंबा रखते हुए शोल्डर पर पिन अप करें।