Hindi

साड़ी से लहंगा कैसे बनाएं: देखें 8 स्टाइलिंग टिप्स

Hindi

ऐसे पहनें साड़ी का लहंगा

पेटीकोट के ऊपर एक बार साड़ी को सिंपल लपेटें। इसके बाद दाएं तरफ से 2 इंच की छोटी-छोटी प्लीट्स बनाएं और पिन से सिक्योर करते जाएं, फिर साड़ी से मैच करता हुआ दुपट्टा पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हरतालिका तीज पर पहने लाल साड़ी लहंगा

रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी और रेड बनारसी चुन्नी को इस तरह से लहंगा स्टाइल में ड्रेप करें। और बनारसी चुन्नी को पल्लू की जगह लेकर इस पर गोल्डन ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो और पिंक साड़ी लहंगा

येलो कलर की बॉर्डर वाली साड़ी को आप प्लीट्स बनाकर लहंगे स्टाइल में ड्रेप करें। इस पर गुलाबी रंग की बॉर्डर वाली चुन्नी को पल्लू के डिजाइन में लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट रेड साड़ी लहंगा

अगर आपके पास व्हाइट कलर की सेल्फ प्रिंट साड़ी और रेड बनारसी साड़ी है, तो उसे आप दोनों साड़ी लहंगा स्टाइल में पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हरतालिका तीज पर अपनाएं दुल्हन जैसा लुक

व्हाइट बेस में गोल्डन बूटी वाली साड़ी को लहंगे स्टाइल में ड्रेप करें। उसके साथ रेड बनारसी चुन्नी को शोल्डर पर प्लीट्स करें और फुल स्लीव्स रेड कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक से दें स्टाइलिश लुक

जब आप साड़ी से लहंगा पहनने की ट्राई करें, तो पीछे के साइड आप छोटी-छोटी प्लीट्स बनाकर इसे पिन से टक करें, फिर पल्लू के दूसरे साइड को शोल्डर पर डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल साड़ी लहंगा करें ट्राई

अगर आपके पास कोई फ्रिल वाली साड़ी है, तो उसे भी आप लहंगे की स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। नेट की साड़ी से प्लीट्स बनाएं और इसके पल्लू को लंबा रखते हुए शोल्डर पर पिन अप करें। 

Image credits: Pinterest

सुर्ख लाल आएगा मेहंदी का रंग, बस लगाने के बाद अपनाएं ये 8 नुस्खे

टीचर्स डे पर पहनें 10 Pheran Suit Designs, उमस में भी नहीं लगेगी गर्मी

Teej Vrat में चुनें 7 Cotton Suits Idea, रात्रि जागरण में रहेगी आसानी

ऑफिस में 20+ गर्ल्स पहनें Niti Taylor सी 7 मॉडर्न प्रिंटेड साड़ियां