भारत के ज्यादातर घरों में स्टील के बर्तन में खाना खाया जाता है। इतना ही अब तो नलों से लेकर सिंक तक स्टील का आता है। कई बार जितनी कोशिश कर लें लेकिन स्टील जंक खा जाती है।
अगर आपके घर में भी लाख जतन के बाद भी किचन में रखी जरूर स्टील की चीजें जंग खा गई हैं और छूटने का नाम नहीं ले रहीं तो अब परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।
आज हम आपके लिए ऐसे कुछ टिप और हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से ये परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं स्टील के बर्तन बिल्कुल चांदी जैसे चमक उठेंगे।
आचार में प्रयोग होने वाला जंग हटाने में कारगर है। जंग लगे बर्तन में एक चम्मच सिरका डालकर सूखने दें और फिर ब्रश की मदद से रगड़े। ऐसा करने से बर्तन साफ हो जाएगा।
बेकिंग सोडा नेचुरल डिसर है। जिसका यूज दाग-धब्बों को हटाने के लिए किया जाता है। पानी में 2 चम्मच सोड़ा मिलाकर पेस्ट तैयार करें और जहां जंग लगी है इसे छिड़क आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
हर घर में आलू के बिना कोई काम नहीं होता। आप आलू किसी साबुन के पानी में डालें और साबुन के तौर पर इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद ऑक्सालिक एसिड और ऑक्सीडेंट जंग हटाने में कारगर है।
अगर जंग ज्यादा नहीं है तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं जंग ज्यादा है तो बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर बर्तन पर डाल लें और करीब 10 मिनट बाद इसे धो लें।