बस 5 मिनट में चमक जाएंगे जंग खाए बर्तन, अपनाएं ये हैक्स
Hindi

बस 5 मिनट में चमक जाएंगे जंग खाए बर्तन, अपनाएं ये हैक्स

घरों में स्टील के बर्तन का यूज
Hindi

घरों में स्टील के बर्तन का यूज

भारत के ज्यादातर घरों में स्टील के बर्तन में खाना खाया जाता है। इतना ही अब तो नलों से लेकर सिंक तक स्टील का आता है। कई बार जितनी कोशिश कर लें लेकिन स्टील जंक खा जाती है।

Image credits: Pinterest
जंग खाए स्टील बर्तन करें साफ
Hindi

जंग खाए स्टील बर्तन करें साफ

अगर आपके घर में भी लाख जतन के बाद भी किचन में रखी जरूर स्टील की चीजें जंग खा गई हैं और छूटने का नाम नहीं ले रहीं तो अब परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है।

Image credits: Pinterest
चुटकियों में साफ होंगे स्टील बर्तन
Hindi

चुटकियों में साफ होंगे स्टील बर्तन

आज हम आपके लिए ऐसे कुछ टिप और हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से ये परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं स्टील के बर्तन बिल्कुल चांदी जैसे चमक उठेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिरका से करें साफ

आचार में प्रयोग होने वाला जंग हटाने में कारगर है। जंग लगे बर्तन में एक चम्मच सिरका डालकर सूखने दें और फिर ब्रश की मदद से रगड़े। ऐसा करने से बर्तन साफ हो जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा नेचुरल डिसर है। जिसका यूज दाग-धब्बों को हटाने के लिए किया जाता है। पानी में 2 चम्मच सोड़ा मिलाकर पेस्ट तैयार करें और जहां जंग लगी है इसे छिड़क आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

आलू आएगा काम

हर घर में आलू के बिना कोई काम नहीं होता। आप आलू किसी साबुन के पानी में डालें और साबुन के तौर पर इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद ऑक्सालिक एसिड और ऑक्सीडेंट जंग हटाने में कारगर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू

अगर जंग ज्यादा नहीं है तो आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं जंग ज्यादा है तो बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर बर्तन पर डाल लें और करीब 10 मिनट बाद इसे धो लें।

Image credits: Pinterest

साड़ी से लहंगा कैसे बनाएं: देखें 8 स्टाइलिंग टिप्स

सुर्ख लाल आएगा मेहंदी का रंग, बस लगाने के बाद अपनाएं ये 8 नुस्खे

टीचर्स डे पर पहनें 10 Pheran Suit Designs, उमस में भी नहीं लगेगी गर्मी

Teej Vrat में चुनें 7 Cotton Suits Idea, रात्रि जागरण में रहेगी आसानी