जीन्स-सूट नहीं, डेली वियर में स्टाइल का तड़का लगाएंगे 8 Co-ord Sets
Hindi

जीन्स-सूट नहीं, डेली वियर में स्टाइल का तड़का लगाएंगे 8 Co-ord Sets

जीन्स की जगह पहनें को आर्ड सेट
Hindi

जीन्स की जगह पहनें को आर्ड सेट

अगर आप भी डेली लाइफ में जीन्स,सूट पहनकर बोर हो गई हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हैं। आज हम आपके लिए शॉर्ट को आर्ट सेट का शानदार कलेक्शन लाये हैं तो डेली वियर के लिए बेस्ट हैं। 

Image credits: Pinterest
वन शोल्डर को आर्ड सेट
Hindi

वन शोल्डर को आर्ड सेट

प्रिंटेड पैर्टन पर वन शोल्डर को आर्ड सेट स्टाइलिश वाइब दे रहा है। अगर आप ऑफिस-मार्केट जाने के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं ये बेस्ट रहेगा। आप मिनिमल जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: Pinterest
वेस्ट कोड को आर्ड सेट
Hindi

वेस्ट कोड को आर्ड सेट

अगर ऑफिस लुक चाहिए तो वेस्ट कोड को आर्ड सेट बेहतर ऑप्शन रहेगा। जहां स्लीवलेस पैर्टन पर शॉर्ट कोटी टॉप है। आप इसे मैचिंग बैग और हील्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अफ्रीकन प्रिंट को आर्ड

चटक रंग पसंद हैं तो इस तरह का अफ्रीकन प्रिंट को आर्ड ट्राई करें। ये पार्टी से लेकर ऑफिस तक में सेसी लुक देते हैं। आप 1k के अंदर ऐसा डिजाइन आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जियो प्रिंट को-आर्ड सेट

स्लीवलेस नहीं पहनती हैं तो जिया प्रिंट फैब्रिक पर तैयार किया गया को आर्ड सूट चुनें। शॉर्ट-लॉन्ग दोनों डिजाइन में किसके कई पैर्टन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड को आर्ड सेट विद श्रग

आउट गोइंग को आर्ड सेट प्रिंटेड फैब्रिक में प्यारा लगता है। इस फोटो में व्हाइट टॉप को प्रिंटेड शॉर्ट और मैचिंग श्रग के साथ स्टाइल किया गया है। अगर डिफरेंट लुक चाहती हैं तो इस चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव को आर्ड सेट

प्रिंटेड डिजाइन में फुल स्लीव को आर्ड सेट डिसेंट लुक दे रहा है। आप ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो ये बेस्ट रहेगा। आप इसे डेट पर भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट को आर्ड सेट

साड़ी से को आर्ड सेट तक में फ्लोरल वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। फंकी लुक चाहिए तो इससे बेस्ट कुछ नहीं है। बजट और पैर्टन के हिसाब से इसके कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फोरेस्ट थीम को आर्ड सेट

फोरेस्ट थीम पर ये को आर्ड सेट भी वाइब्रेंट वाइब दे रहा है। अगर चटक रंगों को पसंद करती हैं तो इसे ट्राई करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1k में ये मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest

चूड़ियों का बचेगा खर्चा, इन Bangles Design से हाथों को दें डिसेंट लुक

बस 5 मिनट में चमक जाएंगे जंग खाए बर्तन, अपनाएं ये हैक्स

साड़ी से लहंगा कैसे बनाएं: देखें 8 स्टाइलिंग टिप्स

सुर्ख लाल आएगा मेहंदी का रंग, बस लगाने के बाद अपनाएं ये 8 नुस्खे