एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अपनी ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी के लिए जानी जाती है। तीज के खास मौके पर नोरा फतेही के मेकअप टिप्स लेकर आप बेहद सुंदर दिख सकती हैं।
नोरा चेहरे में एक नहीं बल्कि दो तरह के फाउंडेशन मिलाकर लगाती हैं। एक हल्का शेड और दूसरा थोड़ा-सा गहरा। नोरा स्किन टाइप के अकॉर्डिंग दो तरह के फाउंडेशन चुनने की सलाह देती हैं।
नोरा अपनी स्किन के ग्लो को बढ़ाने के लिए लाइट हाईलाइटर इस्तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि डार्क के बचाय आप हल्का हाइलाइटर इस्तेमाल करने से खूबसूरती नैचुरल लगती है।
चेहरे के थोड़े दाग-धब्बों को छुपाने के लिए नोरा फेस पाउडर लगाती हैं। ऐसा करने से उनका मेकअप लुक उभर कर सामने आता है।
नोरा मानती हैं कि आप भले ही पूरी तरीके से तैयार हो जाएं लेकिन बिना काजल के मेकअप अधूरा है। जल्दबाजी में भी एक्ट्रेस एक स्ट्रोक काजल जरूर लगाती हैं।
Hartalika Teej में आप साड़ी के साथ नोरा की तरह लाइट पिंक लिपिस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। पिंक लिटिस्टिक नैचुरल लुक देती है।
नोरा फतेही मेकअप को महिलाओं के लिए बहुत जरूरी मानती हैं। नोरा इंटरनल स्किन ग्लो के लिए खूब सारा पानी और हेल्दी फूड खाती हैं। आप भी नोरा के मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।