Hindi

अप्सरा सी आएंगी नजर, तीज में फॉलो करें Nora Fatehi के 7 Makeup टिप्स

Hindi

तीज में नोरा फतेही के मेकअप टिप्स

एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अपनी ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी के लिए जानी जाती है। तीज के खास मौके पर नोरा फतेही के मेकअप टिप्स लेकर आप बेहद सुंदर दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लगाएं 2 शेड फाउंडेशन

नोरा चेहरे में एक नहीं बल्कि दो तरह के फाउंडेशन मिलाकर लगाती हैं। एक हल्का शेड और दूसरा थोड़ा-सा गहरा। नोरा स्किन टाइप के अकॉर्डिंग दो तरह के फाउंडेशन चुनने की सलाह देती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हल्का हाइलइटर करें इस्तेमाल

नोरा अपनी स्किन के ग्लो को बढ़ाने के लिए लाइट हाईलाइटर इस्तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि डार्क के बचाय आप हल्का हाइलाइटर इस्तेमाल करने से खूबसूरती नैचुरल लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

लगाएं हल्का सा फेस पाउडर

चेहरे के थोड़े दाग-धब्बों को छुपाने के लिए नोरा फेस पाउडर लगाती हैं। ऐसा करने से उनका मेकअप लुक उभर कर सामने आता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बिन काजल फैशन अधूरा

नोरा मानती हैं कि आप भले ही पूरी तरीके से तैयार हो जाएं लेकिन बिना काजल के मेकअप अधूरा है। जल्दबाजी में भी एक्ट्रेस एक स्ट्रोक काजल जरूर लगाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक लिपिस्टिक से नैचुरल लुक

Hartalika Teej में आप साड़ी के साथ नोरा की तरह लाइट पिंक लिपिस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। पिंक लिटिस्टिक नैचुरल लुक देती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी डाइट और फूड बढ़ा देता है ग्लो

नोरा फतेही मेकअप को महिलाओं के लिए बहुत जरूरी मानती हैं। नोरा इंटरनल स्किन ग्लो के लिए खूब सारा पानी और हेल्दी फूड खाती हैं। आप भी नोरा के मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। 

Image Credits: instagram