Hindi

Skin को रखेगा खिला-खिला, आलू, खीरा और चावल का ऐसे करें इस्तेमाल

Hindi

आलू का फेसपैक कैसे बनाएं

आलू फेस पैक बनाने के लिए आलू को पीसकर उसका रस निकाल लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट छोड़ने के बाद धो दें।

Image credits: social media
Hindi

आलू के फेसपैक के फायदे

आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन की रंग को सुधारते हैं। दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

खीरा फेस पैक कैसे बनाएं

खीरा का पेस्ट बना लें। फिर उसमें थोड़ी सी दही मिला लें। इसे स्किन पर 15-20 मिनट तक रखें। फिर गुनगुने वाटर से धो दें।

Image credits: freepik
Hindi

खीरा का फेस पैक लगाने के फायदे

खीरा में त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं और उसकी सूजन को कम करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चावल का फेसपैक कैसे बनाएं

चावल को फूलाकर पीस लें। फिर इसमें चुटकी भर हल्दी, एक चम्मच दूध मिलाएं। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटाए और धो दें।

Image credits: Getty
Hindi

चावल का फेसपैक लगाने के फायदे

चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है और इसे कोमल और चमकदार बनाता है। इसके इस्तेमाल से आपको ग्लास स्किन मिलेगा।

Image credits: pinterest

नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, चबी गर्ल्स चुनें Huma Qureshi जैसी ड्रेस

अप्सरा सी आएंगी नजर, तीज में फॉलो करें Nora Fatehi के 7 Makeup टिप्स

जीन्स-सूट नहीं, डेली वियर में स्टाइल का तड़का लगाएंगे 8 Co-ord Sets

चूड़ियों का बचेगा खर्चा, इन Bangles Design से हाथों को दें डिसेंट लुक