हरतालिका तीज लुक में जान डाल देंगी Anushka Sharma सी 8 साड़ी डिजाइन
Hindi

हरतालिका तीज लुक में जान डाल देंगी Anushka Sharma सी 8 साड़ी डिजाइन

अनुष्का शर्मा साड़ी डिजाइन 2024
Hindi

अनुष्का शर्मा साड़ी डिजाइन 2024

हरतालिका तीज 20244 6 सितबंर को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर अभी तक आपने साड़ी डिसाइड नहीं की है तो अनुष्का शर्मा का लेटेस्ट साड़ी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
बनारसी साड़ी डिजाइन
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

अनुष्का शर्मा जैसी प्लेन बनारसी साड़ी आप हैवी गोल्डन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप और जूलरी प्यारी लगेगी। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होती है। 

Image credits: Pinterest
हैवी एंब्रॉयडरी नेट साड़ी
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी नेट साड़ी

नेट साड़ी हर फंक्शन के लिए बेस्ट रहती है। अगर आप भी लाइटवेट साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा सी साड़ी चुनें। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर नेकलेस पहना है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी बॉर्डर प्लेन साड़ी

ब्रोकेड राउंड नेक ब्लाउज को अनुष्का शर्मा ने प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल किया। जिसमें गोल्डन बॉर्डर दिया गया है। अगर आप तीज पर रॉयल लुक चाहती हैं तो इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड वर्क साड़ी

अफॉर्डेबल रेट में ग्रेसफुल लुक देने के लिए प्रिंटेड साड़ी बेस्ट रहती है। आप भी अनुष्काम शर्मा जैसी साड़ी को प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ स्टाइलिश बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज

अनुष्का शर्मा ने पेस्टल साड़ी को हॉल्टर नेक मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पहना है। यंग गर्ल्स इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी लाइट है तो अनुष्का ने वाइब्रेंट मेकअप चुना है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट साड़ी

वेलवेट साड़ी महफिल में सबसे अलग दिखती है। अगर आपका बजट अच्छा-खासा है तो अनुष्का कपूर सी वेलवेट साड़ी को गलाबंद हार के स्टाइल कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

900 साल पुराना है पटोला का इतिहास, साड़ी पहनकर होती है दैवीय एहसास

महफिल में फ्लॉन्ट करें कर्वी फिगर, पहनें Janhvi Kapoor सी 8 ड्रेस

कुंवारी Girls तीज व्रत में जाएंगी खिल, चुनें Suhana Khan से 8 Blouse

Skin को रखेगा खिला-खिला, आलू, खीरा और चावल का ऐसे करें इस्तेमाल