पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगी इतनी हसीन, मुकेश भी हुए बेकाबू
Hindi

पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगी इतनी हसीन, मुकेश भी हुए बेकाबू

कंधे पर हाथ रख मुकेश ने दिए पोज
Hindi

कंधे पर हाथ रख मुकेश ने दिए पोज

रेड कलर के पटोला साड़ी में नीता अंबानी अपने पति मुकेश के साथ NMACC के इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान पति-पत्नी बेहद खूबसूरत तरीके से पोज देते नजर आएं। 

Image credits: Our own
पटोला साड़ी में खूबसूरत लगी नीता
Hindi

पटोला साड़ी में खूबसूरत लगी नीता

59 साल की नीता अंबानी ट्रेडिशनल पटोला साड़ी में खिली-खिली लग रही थीं। साड़ी को बेहद ही खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया था।

Image credits: Our own
बॉर्डर और पल्लू पर पटोला प्रिंट
Hindi

बॉर्डर और पल्लू पर पटोला प्रिंट

नेचुरल कलर से बने साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर ट्रेडिशनल पटोला डिजाइन बनाया गया था। बाकी के हिस्से को प्लेन रखा गया था।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लाउज पर दिखा प्रेम का प्रतीक

नीता अंबानी के ब्लाउज के बैक पर राधा-कृष्ण का डिजाइन बनाया गया था। प्रेम के प्रतीक के इस डिजाइन को बेहद ही खूबसूरती से बनाया गया था। 

Image credits: Our own
Hindi

मिनिमल मेकअप

नीता अंबानी ने ग्लॉसी साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप रखा था। कॉफी कलर की लिपस्टिक लगाई थीं। चूड़ी, रिंग और स्टड ईयरिंग्स से लुक पूरा किया था।

Image credits: Our own
Hindi

हेयर स्टाइल ने खींचा ध्यान

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ बन बनाया था और ढेर सारे क्लिप उसमें जोड़े थे। सोने के तारों से बनी पोटली साड़ी पर काफी जम रही थी।

Image credits: Our own
Hindi

लाखों की साड़ी

बता दें कि पटोला साड़ी गुजरात में बनाई जाती है। कीमत की बात करें तो लाखों में ये साड़ी बिकती है। इसकी चमक 100 सालों तक बनी रहती है।

Image credits: Our own

फटी एड़ियां हो जाएंगी फूल सी मुलायम, बस इन चीजों को लगाकर तो देखें

मां-बेटी दिखेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर, श्वेता-पलक से चुनें 8 Outfits

First डेट पर है जाना, तो पहनें इस तरह की सभ्य साड़ी, इश्क चढ़ेगा परवान

हरतालिका तीज 2024: हार्दिक शुभकामना संदेश और बधाई