Hindi

फटी एड़ियां हो जाएंगी फूल सी मुलायम, बस इन चीजों को लगाकर तो देखें

Hindi

नारियल का तेल

नारियल तेल में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसे रात में एड़ियों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर मोजे पहन लें। रातभर इसे लगा रहने दें।

Image credits: adobe stock
Hindi

शहद

शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है। एक बाल्टी गुनगुने पानी में एक कप शहद मिलाएं और उसमें 20 मिनट तक पैरों को भिगोएं। इसके बाद पैरों को सुखा लें। इससे फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बादाम तेल और शिया बटर

बादाम तेल और शिया बटर को मिला लें। इसे फटी एड़ियों पर लगाएं। दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करें। यह एड़ियों को पोषण देता है और दरारों को भरने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

ग्लिसरीन और गुलाब जल

ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाकर एड़ियों पर लगाने से भी फटी एड़ियां सॉफ्ट हो जाती हैं। इसे भी दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

Image credits: freepik
Hindi

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में सूजनरोधी और हीलिंग गुण होते हैं। जे एलोवेरा जेल को एड़ियों पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। बह गुनगुने पानी से धो लें। इससे फटी एड़ियां जल्दी ठीक होंगी।

Image credits: freepik
Hindi

नींबू और चीनी का स्क्रब

नींबू और चीनी का स्क्रब एड़ियों की डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। बू के रस में चीनी मिलाकर स्क्रब बनाएं और हल्के हाथों से एड़ियों पर रगड़ें। 5मिनट बाद धो लें।

Image credits: social media
Hindi

केले का पेस्ट

पके हुए केले को मैश कर लें और इसे एड़ियों पर लगाएं। 5-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। केले का पेस्ट त्वचा को नमी प्रदान करता है और एड़ियों को मुलायम बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ओटमील और जोजोबा ऑयल का मास्क

ओटमील और जोजोबा ऑयल को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे एड़ियों पर लगाएं। 30 मिनट के बाद धो लें। यह मास्क फटी एड़ियों को रिपेयर करने और मुलायम बनाने में मदद करता है।

Image credits: freepik

मां-बेटी दिखेंगी सगी बहनों जैसी सुंदर, श्वेता-पलक से चुनें 8 Outfits

First डेट पर है जाना, तो पहनें इस तरह की सभ्य साड़ी, इश्क चढ़ेगा परवान

हरतालिका तीज 2024: हार्दिक शुभकामना संदेश और बधाई

हरतालिका तीज लुक में जान डाल देंगी Anushka Sharma सी 8 साड़ी डिजाइन