नारियल का इस्तेमाल करते समय लोग इसके पानी और सफेद भाग का इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन नारियल की खोल और उसके छिलके निकाल कर फेंक देते हैं, जबकि वह बहुत यूजफुल हो सकते हैं।
नारियल के छिलकों को भूनकर इसका पाउडर बना लें। इसे एक चम्मच पानी में मिलाकर रोज सुबह इसका सेवन करें, इससे बवासीर कम होती है।
नारियल के छिलके बेहतरीन उर्वरक का काम करते हैं। आप नारियल के छिलकों को ऐसे ही अपने पेड़ पौधों में डाल दें, इससे नेचुरल फर्टिलाइजर तैयार होता है।
नारियल के छिलके में हल्दी मिक्स करके चोट में लगाने से यह जल्दी भर जाती है। इसे सूजन या रेडनेस पर लगाने से सूजन भी कम होती है।
अगर आप अपने घर के बर्तनों को नेचुरल तरीके से साफ करना चाहते हैं, तो नारियल के छिलकों का गुच्छा बना लें और इसका इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए कर सकते हैं।
चूल्हे में खाना बनाते समय लकड़ी में आग लगाने के दौरान आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे यह छिलके जल्दी आग पकड़ लेते हैं।