Hindi

कचड़ा नहीं खरा सोना है नारियल का छिलका! ऐसे-ऐसे काम में होता है यूज

Hindi

क्या आप भी फेंक देते हैं नारियल का छिलका

नारियल का इस्तेमाल करते समय लोग इसके पानी और सफेद भाग का इस्तेमाल तो कर लेते हैं, लेकिन नारियल की खोल और उसके छिलके निकाल कर फेंक देते हैं, जबकि वह बहुत यूजफुल हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बवासीर के इलाज में फायदेमंद

नारियल के छिलकों को भूनकर इसका पाउडर बना लें। इसे एक चम्मच पानी में मिलाकर रोज सुबह इसका सेवन करें, इससे बवासीर कम होती है।

Image credits: social media
Hindi

खाद के रूप में करें इस्तेमाल

नारियल के छिलके बेहतरीन उर्वरक का काम करते हैं। आप नारियल के छिलकों को ऐसे ही अपने पेड़ पौधों में डाल दें, इससे नेचुरल फर्टिलाइजर तैयार होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चोट और सूजन को ठीक करें

नारियल के छिलके में हल्दी मिक्स करके चोट में लगाने से यह जल्दी भर जाती है। इसे सूजन या रेडनेस पर लगाने से सूजन भी कम होती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्तन की सफाई में करें इस्तेमाल

अगर आप अपने घर के बर्तनों को नेचुरल तरीके से साफ करना चाहते हैं, तो नारियल के छिलकों का गुच्छा बना लें और इसका इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आग पकड़ने के लिए करें इस्तेमाल

चूल्हे में खाना बनाते समय लकड़ी में आग लगाने के दौरान आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे यह छिलके जल्दी आग पकड़ लेते हैं। 

Image Credits: Pinterest