कियारा VS आलिया, वेस्टर्न लुक की क्वीन कौन? यहां देखें
Hindi

कियारा VS आलिया, वेस्टर्न लुक की क्वीन कौन? यहां देखें

आलिया भट्ट वेस्टर्न ड्रेस
Hindi

आलिया भट्ट वेस्टर्न ड्रेस

आलिया भट्ट एथनिक से वेस्टर्न आउटफिट में कहर ढाती हैं। गाउन से मिडी तक आलिया सलीके से कैरी करती हैं। आप भी उनके वॉर्डरोब कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta- aliaabhatt
कियारा आडवाणी वेस्टर्न ड्रेस
Hindi

कियारा आडवाणी वेस्टर्न ड्रेस

कियारा आडवाणी भी आलिया भट्ट की तरह हर आउटफिट में स्टनिंग लगती हैं। ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड की दो हाईस्ट पेड एक्सट्रेस का ड्रेस कैंपेरिसन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta- kiaraaliaadvani
डीप नेक शॉर्ट ड्रेस
Hindi

डीप नेक शॉर्ट ड्रेस

आलिया की मरुन कलर पार्टी के लिए बेस्ट है। जहां नेक को डीप रखा गया है। अगर आप रिवीलिंग ड्रेस पहनना पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta- aliaabhatt
Hindi

डीप नेक मिडी

कियारा आडवाणी डीप नेक ग्रीन मिडी में प्यारी लग रही हैं। उनके जैसा आउटफिट बाजार में 1-2 हाजर में मिल जाएगा। सिंपल लुक के लिए ये पार्टी में पहनी जा सकती हैं।

Image credits: insta- kiaraaliaadvani
Hindi

थाई स्लिट गाउन

थाई स्लिट गाउन यंग गर्ल्स को खूब पसंद आता है। फोटो में आलिया भट्ट ने नेवी वी ऑफ शोल्डर थाई स्लिट नो जूलरी लुक के साथ चुना जो स्टनिंग लुक दे रहा है।

Image credits: insta- aliaabhatt
Hindi

फिश कट गाउन

कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए कियारा आडवाणी सा फिश कट गाउन ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने नो जूलरी और वाइब्रेंट मेकअप के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- kiaraaliaadvani
Hindi

वेलवेट मैक्सी ड्रेस

पार्टी में सबसे अलग लुक चाहिए तो आलिया भट्ट जैसी वेलवेट मैक्सी ड्रेस चुनें। एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और कर्ल हेयर संग इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- aliaabhatt
Hindi

सीक्वेन बॉडी हैगिंग ड्रेस

पार्टी लुक के लिए कियारा आडवाणी सी सीक्वेन बॉडी हैगिंग ड्रेस भी चुन सकती हैं। ये काफी प्यारी लगती है। अगर आप सिंपल लुक में भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।

Image credits: insta- kiaraaliaadvani
Hindi

बॉडी फिटेड गाउन

प्लीजिंग नेकलाइन पर कियारा आडवाणी का बॉडी फिटेड गाउन फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने हैवी बन और न्यूड के साथ इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta- kiaraaliaadvani
Hindi

ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस

ऑफ शोल्डर ब्लैक मिडी ड्रेस को आलिया भट्ट ने लैदर,मैचिंग हील्स और पोनी टेल के साथ स्टाइल किया है। पार्टी में ग्लैम लुक चाहिए तो ये बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: insta- aliaabhatt

अनन्या पांडे Vs सारा अली लहंगा डिजाइन, गणेश पूजन में लगेंगे हसीन

पैरों को शानदार लुक देंगे पायल के 8 लेटेस्ट डिजाइन, जरूर करें ट्राई

कचड़ा नहीं खरा सोना है नारियल का छिलका! ऐसे-ऐसे काम में होता है यूज

पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगी इतनी हसीन, मुकेश भी हुए बेकाबू