Hindi

शादी में लगाती है खूबसूरती का तड़का, पहनें इतने तरह की कांजीवरम साड़ी

Hindi

कांजीवरम साड़ी एक विरासत

कांजीवरम साड़ी पुश्त दर पुश्त महिलाओं की शोभा बढ़ाने कि लिए जानी जाती है। इस साड़ी को अगर विरासत के तौर पर देखें दो यह गलत नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

प्योर सिल्क कांजीवरम साड़ी

प्योर सिल्क कांजीवरम साड़ी शुद्ध रेशम से बनी होती है। इनमें गोल्डन, कांसा या फिर चांदी की जरी का काम होता है। चौड़ा बॉर्डर और बूटा इसकी खूबसूरती होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम टीशू सिल्क साड़ी

कांजीवरम टीशू सिल्क साड़ी ट्रेंड में हैं। बूटा, बॉर्डर या फिर प्लेन जरी वर्क में यह साड़ी आती है। इसे पहनने के बाद महिलाओं का लुक बदल जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पैठणी कांजीवरम

पैठणी कांजीवरम में महाराष्ट्रीयन पैठणी की शैली और कांजीवरम के डिज़ाइन का मिश्रण होता है, जिसमें पैस्ले या मोर के डिजाइन हो सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनाक्षी कांजीवरम

मिनाक्षी साड़ियां बहुत ही महीन और डिटेल्ड बुनाई के साथ आती हैं, और इनमें पौराणिक कथाओं और देवी-देवताओं का डिजाइन बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्राइडल कांजीवरम

ब्राइडल कांजीवरम साड़ी काफी हैवी होती है। इसमें जरी का हैवी काम होता है। बूटा भी काफी छोटे-छोटे और घने होते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

चेक्स और स्ट्राइप्स कांजीवरम

चेक्स और स्ट्राइप्स कांजीवरम साड़ी काफी स्टाइलिश लुक देती है। अगर ट्रेडिशनल लुक से अलग दिखना चाहती है तो इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कांजीवरम साड़ी की प्राइस

कांजीवरम साड़ी की प्राइस की बात करें तो 5 हजार से शुरू होकर 2 लाख से ज्यादा जाती है। साड़ी की बनावट, बुनाई और उसमें इस्तेमाल की गई मेटेरियल पर तय होता है। 

Image Credits: Getty