Hindi

गर्मी का पारा और जाएगा चढ़, जब पहनेंगी हीरामंदी की आलमजेब सी 8 ड्रेस

Hindi

ब्लू व्हाइट ड्रेस

गर्मी का पारा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में  चुभने वाली इस गर्मी को मात देना है तो फिर शर्मिन सेगल के इस ड्रेस को चुरा सकती हैं। व्हाइट और ब्लू कलर का कॉटन ड्रेस स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन शॉर्ट ड्रेस

ब्लैक कलर का शिफॉन ड्रेस डैशिक लुक क्रिएट कर रहा है। शॉर्ट ड्रेस के साथ आप सिंपल मेकअप और शूज पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नी-लेथ ड्रेस विद जैकेट

कॉटन फैब्रिक पर कलरफुल धागों से काफी सुंदर कढ़ाई की गी है।कॉलर वाले इस नी-लेथ ड्रेस के ऊपर हीरामंदी की इस हीरोइन ने जैकेट पहना है जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल शिफॉन लॉन्ग ड्रेस

गर्मी के मौसम में मन करता है कि ऐसे कपड़े पहनू जो काफी लाइटवेटडे हो। ऐसे में हीरामंदी की आलमजेब की यह ड्रेस इस मौसम के लिए परफेक्ट है। स्टाइलिश और हल्की ड्रेस के लिए आप इसे चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्रिटेंड लॉन्ग ड्रेस

इस तरह की ड्रेस ना सिर्फ आपको सुंदर बनाता है। बल्कि बेहद ही कम कीमत में आपके वार्डरोब में शामिल हो जाता है। 800-1200 रुपए तक में ये  ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

शर्मिन सेगल छोटे ड्रेस में बहुत क्यूट लग रही है। ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिटेंड ड्रेस के साथ उन्होंने बन बनाया है और मिनिमल मेकअप रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस फ्लोरल ड्रेस

समर के लिए इससे बेहतर ड्रेस और क्या हो सकता है। बिल्कुल हल्का और फ्लावर प्रिंट से सजे इस ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल करें और डेली पहनें।

Image credits: Instagram

Mother's day पर सासू मां को गिफ्ट करें नीना गुप्ता से 10 साड़ी-ब्लाउज

लगेंगी संस्कारी+रॉयल नारी,जब पहनेंगी शिल्पा राव सी 7 साड़ी-सूट

BJP MLA की IAS बीवी लगती हैं परी, देखें उनका एथनिक वेडिंग Looks

सिक्किम की 5 सबसे मशहूर झीलें, घूमने को लेनी पड़ती है सेना की परमिशन