Hindi

लगेंगी संस्कारी+रॉयल नारी,जब पहनेंगी शिल्पा राव सी 7 साड़ी-सूट

Hindi

बंद गला सूट

तोसे नैना लागे.. गाने से लाखों दिलों पर राज करने वाली शिल्पा राव व्हाइट बंद गले की सूट में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस वर्क किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क सूट

रेड कलर के बनारसी सूट पर पत्तियां और फूल के डिजाइन सिल्वर जरी से किया गया है। सांवले रंग पर इस तरह का सूट काफी सुंदर लगता है। आप भी फेस्टिव सीजन के लिए इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

रॉयल लुक की चाहत है तो फिर इस तरह की बनारसी प्लेन सिल्क साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में शामिल कीजिए। ये काफी एलिगेंट लुक देता है। इसके साथ आपको हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी ब्लू शेरवानी स्टाइल सूट

अगर आप क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो फिर बनारसी फैब्रिक वाला शेरवानी स्टाइल सूट अपने लिए बनवा सकती हैं। डस्की स्किन पर यह रंग खिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

काटन सिल्क साड़ी

शिल्पा राव ट्रेडिशनल साड़ी और सूट पहनने के लिए जानी जाती हैं। काटन सिल्क साड़ी में वो गुलाबी लुक दे रही हैं। उल्टा पल्लू और गले में मोतियों की माला बिहारी लुक से नवाज रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

प्लेन ब्लू सिल्क साड़ी में शिल्पा डैशिंग लुक दे रही हैं। डस्की मेकअप और ईयरिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। बालों का बन बनाया है। 

Image credits: Instagram

BJP MLA की IAS बीवी लगती हैं परी, देखें उनका एथनिक वेडिंग Looks

सिक्किम की 5 सबसे मशहूर झीलें, घूमने को लेनी पड़ती है सेना की परमिशन

राजघराने की इकलौती संतान से सीखें देसी अदा, 7 सूट पहन सबको करें फिदा!

नूर ए जहां सी ढाएंगी कयामत! Heeramandi की 6 हीरोइनों सी चुनें 6 साड़ी