तोसे नैना लागे.. गाने से लाखों दिलों पर राज करने वाली शिल्पा राव व्हाइट बंद गले की सूट में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस वर्क किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी सिल्क सूट
रेड कलर के बनारसी सूट पर पत्तियां और फूल के डिजाइन सिल्वर जरी से किया गया है। सांवले रंग पर इस तरह का सूट काफी सुंदर लगता है। आप भी फेस्टिव सीजन के लिए इसे बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
रॉयल लुक की चाहत है तो फिर इस तरह की बनारसी प्लेन सिल्क साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में शामिल कीजिए। ये काफी एलिगेंट लुक देता है। इसके साथ आपको हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं होगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी ब्लू शेरवानी स्टाइल सूट
अगर आप क्लासिक लुक पाना चाहती हैं तो फिर बनारसी फैब्रिक वाला शेरवानी स्टाइल सूट अपने लिए बनवा सकती हैं। डस्की स्किन पर यह रंग खिलता है।
Image credits: Instagram
Hindi
काटन सिल्क साड़ी
शिल्पा राव ट्रेडिशनल साड़ी और सूट पहनने के लिए जानी जाती हैं। काटन सिल्क साड़ी में वो गुलाबी लुक दे रही हैं। उल्टा पल्लू और गले में मोतियों की माला बिहारी लुक से नवाज रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू सिल्क साड़ी
प्लेन ब्लू सिल्क साड़ी में शिल्पा डैशिंग लुक दे रही हैं। डस्की मेकअप और ईयरिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। बालों का बन बनाया है।