राजघराने की इकलौती संतान से सीखें देसी अदा, 7 सूट पहन सबको करें फिदा!
Other Lifestyle May 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
पेंप्लम शरारा सूट डिजाइन
ब्लू कलर के इस पेंप्लम शरारा सूट डिजाइन में अदिति खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ लाइट जूलरी ही सुंदर लगेगी। वहीं अपर एरिया में धागे की शानदार कढ़ाई इसमें चार चांद लगा रही है।
Image credits: Our own
Hindi
जरी वर्क फ्लोरलेंथ सूट
ब्लू और ग्रीन कलर के इस जरी वर्क फ्लोरलेंथ सूट में एक्ट्रेस बहुत ही रॉयल लुक दे रही हैं। उनका यह लुक आप भी वेडिंग, पार्टी या शादी के बाद कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बनारसी पैटर्न प्लाजो सेट
ग्रीन कलर की लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो सेट में एक्टेस बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने ब्रेड हेयर स्टाइल की है। इस बनारसी पैटर्न प्लाजो सेट में वो हैवी इयररिंग्स में दिख रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जरदोजी वर्क पटियाला सूट
इस यूनिक स्टाइल पटियाला सूट में एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर लग रही हैं। लेमन कलर की अनारकली कुर्ती के साथ पिंक पटियाला और कलरफुल दुपट्टा बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
मल्टी कलर कलीदार सूट
मल्टी कलर के हैवी वर्क और प्रिंटेड अनारकली सूट लुक में एक्ट्रेस बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं। उनका यह कलीदार सूट वाला लुक आप भी आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पिंक कलर का अनारकली सूट
अदिति ने पिंक कलर का अनारकली सूट लुक कैरी किया है। इसके साथ हैवी इयररिंग्स बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहे हैं। इस तरह के सूट को आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नूडल स्ट्रैप पिंक लॉन्ग सूट
पिंक कलर के अनारकली सूट के साथ एक्ट्रेस ने झुमके कैरी किए हैं। इस तरह के सूट लुक हर तरह के फंक्शन पर पेयर किए जा सकते हैं। इसपर शानदार गोल्डन बॉर्डर वर्क दिख रहा है।