Other Lifestyle

Mother's Day 2024: साड़ी-सूट नहीं, मदर्स डे पर मां को दें ये 8 गिफ्ट

Image credits: freepik

कब है मदर्स डे

वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन मई के सेकंड संडे को मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 12 मई को है। हम आपको कुछ गिफ्ट आइडिया यहां देने जा रहे हैं जिसे कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: freepik

स्मार्ट वॉच

मां को फिटनेस के प्रति जागरूक और स्टाइलिश बनाने के लिए आप उन्हें स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। वॉच में वो कितने कदम चली, उनका हार्ट रेट क्या है उसे वो देख सकती हैं।

Image credits: freepik

स्मार्ट फोन

अगर मां के पास अभी भी सिंपल फोन है तो वक्त आ गया है उन्हें स्मार्ट फोन देने और सिखाने का। अपनी मां को स्मार्ट फोन देकर वीडियो कॉलिंग कैसे करते हैं बताए और उनकी आंखों से सामने रहें।

Image credits: Freepik

ज्वेलरी

साड़ी और सूट से हटकर इस बार मां के लिए कुछ स्पेशल ज्वेलरी बनाएं। मां के नाम का पेंडेंट या फिर छोटी सी रिंग या नोज पीन देकर भी उन्हें खुश कर सकते हैं।

Image credits: Getty

मां का फुल बॉडी चेकअप कराएं

मदर्स डे पर आप अपनी मां का फुल बॉडी चेकअप भी करा सकते हैं। उनके फिटनेस बरकरार रहें इसके लिए एक डाइट प्लान भी एक्सपर्ट से मिलकर तैयार कर सकते हैं।

Image credits: freepik

स्पा डे बुक

एक मां कभी आराम नहीं करती है। ऐसे में मदर्स डे पर उनके लिए स्पा बुक करें। जहां पर वो जाकर रिलैक्स कर सकें। उनका बॉडी मसाज, हेड मसाज कराकर उन्हें स्पेशल फील कराएं।

Image credits: freepik

मां की तस्वीरों का कोलार्ज

मोबाइल, अलबम को खंगाले और मम्मी की खूबसूरत फोटोज और अपनी बचपन की तस्वीर मिलाकर एक बड़ा सा कोलार्ज बनाएं। मां को गिफ्ट करें। मां के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Image credits: freepik

मेकअप किट

मां को अगर मेकअप करने का शौक है तो फिर उन्हें ब्रांडेड मेकअप किट दे सकते हैं।

Image credits: freepik