अगर आप अक्षय तृतीया 2024 पर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं। तो विद्या बालन की तरह बनारसी सिल्क येलो साड़ी चुन सकती हैं।इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहन सकती हैं।
गोल्डन जरी से सजे येलो सैटिन साड़ी में तमन्ना बिल्कुल अप्सरा जैसी लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को अक्षय तृतीया पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
मिरर वर्क से सजे शिफॉन की साड़ी भी समर में पहनने के लिए खूबसूरत ऑप्शन हो सकता है। माधुरी की तरह आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।
गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल और कूल लुक पाने के लिए आप लिनेन की साड़ी पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप क्लासिक वूमन लग सकती हैं, बिल्कुल अदाकारा की तरह।
येलो कलर की चिकनकारी वर्क साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। ऑर्गेंजा साड़ी इन दिनों ट्रेंड में भी है। आप कुछ इस डिजाइन का साड़ी 2-5 हजार रुपए में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
ग्रीन प्रिटेंड येलो साड़ी में हिना खान बहुत ही सुंदर लग रही हैं। आप भी अपने क्लोसेट में इस तरह की साड़ी शामिल कर सकती है और किसी भी पर्व त्योहार में पहन सकती हैं।
पिंक बॉर्डर वाले येलो ब्रासो साड़ी ट्रेडिशनल लुक देती है। इस तरह की साड़ी कम कीमत में मिल जाती है और इसे पहनना काफी आसान होता है।
आप अक्षय तृतीया पर पूरी तरह से भारतीय नारी लगना चाहती हैं तो रुपाली गांगुली के इस लुक को कॉपी करें। येलो सिल्क साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज पहने। बालों में गजरा लगाएं।