स्मॉल ब्रेस्ट लगेंगे सुडैल, GF के लिए सेव करें तेजा के 9 ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle May 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्रालेट
लहंगे पर एकदम सेक्सी और ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का प्लंजिंग नेकलाइन ब्रालेट चुन सकती हैं। सीक्वेंस पैटर्न में इसपर बहुत खूबसूरत डायमंड वर्क किया हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
एक्ट्रेस ने आइवरी लहंगा के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। इस लुक में वह काफी स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस ब्लाउज डिजाइन से आप भी आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
तेजस्वी ने लहंगे के साथ वी नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन साड़ी या लहंगे दोनों के साथ खूबसूरत लुक देते हैं। स्लीव पर ट्रांसपैरेंट फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
Image credits: Our own
Hindi
फैदर स्लीव डीप नेक ब्लाउज
तेजस्वी प्रकाश का यह लुक भी आपको किसी पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखा सकता है। इस डीप नेक वाले सिंपल से ब्लाउज में फैदर स्लीव डिटेलिंग दी गई है।
Image credits: Our own
Hindi
जैकेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
अगर आपके पास कोई एंब्रायडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज है और इसे आप कट वर्क की हुई जैकेट के साथ पहनकर एकदम स्टनिंग लुक पा सकती हैं। ये आपको सबसे अलग लुक देने का काम करेगा।
Image credits: Our own
Hindi
डीप-V नेकलाइन ब्लाउज
आप तेजा के इस डीप-V नेक ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस का ये लुक आपको हॉट लुक देगा। इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर जचेंगे।
Image credits: Our own
Hindi
कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आप अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप इस तरह के कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन
तेजस्वी प्रकाश का ये स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन भी काफी ज्यादा सुंदर लग रहा है। एक्ट्रेस का ये ब्लाउज आप साड़ी के साथ पेयर करें।