Other Lifestyle

Amarnath Yatra 2024 पर क्या करें और क्या न करें, साथ रखें जरूरी चीजें

Image credits: wikipedia

क्या करें और क्या न करें

अमरनाथ यात्रा एक दुर्गम और कठिन चढ़ाई वाली धार्मिक यात्रा है। इसमें कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए यहां जानें पर क्या करें और क्या न करें।

Image credits: wikipedia

यात्रा का रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। अपनी यात्रा से करीब एक महीना पहले रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद श्रद्धालुओं को यात्रा परमिट जारी किया जाता है

Image credits: Instagram

ये सामान रखें साथ

मौसम अचानक से बदल सकता है इसलिए मंकी कैप, ग्लव्स, जैकेट, ऊनी जुराब, वाटरप्रूफ पजामा, विंजचीटर, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग कोट, टॉर्च अपने साथ रखें।

Image credits: wikipedia

भोजन की छोटी-मोटी जरूरत

यात्रियों को अपने पास बिस्कुट, टॉफी या डिब्बाबंद भोजन रखने की सलाह दी जाती है ताकि भोजन की छोटी-मोटी जरूरत को तुरंत पूरा किया जा सके।

Image credits: wikipedia

जरूरी दवाइयां साथ रखें

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के द्वारा बताए गए सभी नियम कायदों का कड़ाई से पालन करें। अपने साथ जरूरी दवाइयां जैसे एसपिरिन और पेन किलर साथ रखें ताकि इमरजेंसी में इनका इस्तेमाल किया जा सके।

Image credits: Instagram

ऑक्सीजन की कमी का ध्यान

ऊपर पहुंचकर अधिकतर लोगों को ऑक्सीजन की परेशानी होती है। ऐसे में अपने साथ ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की दवा व इंस्टेंट ऑक्सीजन स्प्रे ले जाएं।

Image credits: wikipedia