अमरनाथ यात्रा एक दुर्गम और कठिन चढ़ाई वाली धार्मिक यात्रा है। इसमें कई परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए यहां जानें पर क्या करें और क्या न करें।
अमरनाथ यात्रा के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। अपनी यात्रा से करीब एक महीना पहले रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद श्रद्धालुओं को यात्रा परमिट जारी किया जाता है
मौसम अचानक से बदल सकता है इसलिए मंकी कैप, ग्लव्स, जैकेट, ऊनी जुराब, वाटरप्रूफ पजामा, विंजचीटर, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग कोट, टॉर्च अपने साथ रखें।
यात्रियों को अपने पास बिस्कुट, टॉफी या डिब्बाबंद भोजन रखने की सलाह दी जाती है ताकि भोजन की छोटी-मोटी जरूरत को तुरंत पूरा किया जा सके।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के द्वारा बताए गए सभी नियम कायदों का कड़ाई से पालन करें। अपने साथ जरूरी दवाइयां जैसे एसपिरिन और पेन किलर साथ रखें ताकि इमरजेंसी में इनका इस्तेमाल किया जा सके।
ऊपर पहुंचकर अधिकतर लोगों को ऑक्सीजन की परेशानी होती है। ऐसे में अपने साथ ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने की दवा व इंस्टेंट ऑक्सीजन स्प्रे ले जाएं।