फैंसी लुक में कई कलर्स को शामिल करना चाहती हैं तो इस तरह के स्कर्ट स्टाइल कलीदार सूट को चुन सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में 2000 से 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
एवरग्रीन चलन में हमेशा सिल्क फैब्रिक और इसके डिजाइंस को पसंद किया जाता है। ऐसा आइवरी कलर कॉम्बिनेशन वाला सूट आफ भी ले सकती हैं। ये 2,000 रुपये में मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
लाल रंग के इस चंदेरी सूट का शानदार डिजाइन त्यौहारों के लिए बेस्ट है। आप इसे गोल्डन प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। इस अनारकली सूट पर सुनहरे फॉयल प्रिंट हैं, जो इसे और एलीगेंट बनाता है।
क्रीम अनारकली सूट पर गोल्डन फॉयल और ऊपर से कमलकारी डिजाइन इसे बहुत अट्रैक्टिव बना रहा है। ऐसे अनारकली सूट को आप त्यौहारों या विशेष अवसरों पर पहन सकते हैं।
नीले अनारकली सूट में सिल्वर बॉर्डर है, जो कि इसे त्यौहार या विशेष मौके के लिए शानदार सिलेक्शन बना रहा है। इसे सिल्वर पैंट्स और मोजरी के साथ पहनें।
एक बार फिर नेट वाले सूट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इसमें इस तरह के कलीदार डिजाइन में आपको काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। सूट फैंसी लुक देने के लिए आप लेस लगवा सकती हैं।
कुछ सतरंगी पहनने की चाह है तो अनुष्का शर्मा की तरह आप ऐसा मल्टी फ्लेयर अनारकली सूट सिलवा सकती हैं। ये सदाबहार है और इसे आप कई अलग-अलग कलर के बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं।