पार्टी हो या हो पूजा, 7 Anarkali Suit Design पहनकर लगेंगी अप्सरा आली!
Other Lifestyle May 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
मल्टी-कलर कलीदार सूट डिजाइन
फैंसी लुक में कई कलर्स को शामिल करना चाहती हैं तो इस तरह के स्कर्ट स्टाइल कलीदार सूट को चुन सकती हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में 2000 से 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सिल्क सूट
एवरग्रीन चलन में हमेशा सिल्क फैब्रिक और इसके डिजाइंस को पसंद किया जाता है। ऐसा आइवरी कलर कॉम्बिनेशन वाला सूट आफ भी ले सकती हैं। ये 2,000 रुपये में मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेडिशनल स्ट्रैट अनारकली सूट
लाल रंग के इस चंदेरी सूट का शानदार डिजाइन त्यौहारों के लिए बेस्ट है। आप इसे गोल्डन प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। इस अनारकली सूट पर सुनहरे फॉयल प्रिंट हैं, जो इसे और एलीगेंट बनाता है।
Image credits: social media
Hindi
कलमकारी ऑर्गेंजा सूट
क्रीम अनारकली सूट पर गोल्डन फॉयल और ऊपर से कमलकारी डिजाइन इसे बहुत अट्रैक्टिव बना रहा है। ऐसे अनारकली सूट को आप त्यौहारों या विशेष अवसरों पर पहन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर जरी वर्क अनारकली सूट
नीले अनारकली सूट में सिल्वर बॉर्डर है, जो कि इसे त्यौहार या विशेष मौके के लिए शानदार सिलेक्शन बना रहा है। इसे सिल्वर पैंट्स और मोजरी के साथ पहनें।
Image credits: social media
Hindi
लेस वर्क सूट डिजाइन
एक बार फिर नेट वाले सूट फैशन ट्रेंड में नजर आ रहे हैं। इसमें इस तरह के कलीदार डिजाइन में आपको काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। सूट फैंसी लुक देने के लिए आप लेस लगवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मल्टी फ्लेयर अनारकली सूट
कुछ सतरंगी पहनने की चाह है तो अनुष्का शर्मा की तरह आप ऐसा मल्टी फ्लेयर अनारकली सूट सिलवा सकती हैं। ये सदाबहार है और इसे आप कई अलग-अलग कलर के बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं।