Hindi

ब्रेस्ट सैगिंग से है परेशान, तो ट्राई करें भाग्यश्री के ये 8 ब्लाउज

Hindi

प्रिंसेस कट में स्टिच करवाएं ब्लाउज

बढ़ती उम्र में अगर आप ब्रेस्ट सैगिंग से परेशान है तो आप प्रिंसेस कट में ब्लाउज बनवाएं। इससे ब्लाउज को बेहतरीन फिटिंग मिलती है और ब्रेस्ट लटकते हुए नजर नहीं आते है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक डिजाइन करें ट्राई

भाग्यश्री की तरह आप किसी भी प्लेन साड़ी पर प्रिंटेड एल्बो स्लीव्स वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें नैरो वी कट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज

अगर आप ग्लैमरस और सिजलिंग ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का मोटे स्ट्रैप का ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें स्क्वेयर नेक दिया हुआ है यह ब्रेस्ट को लिफ्ट करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज

किसी भी फ्रिल साड़ी के ऊपर एकदम हॉट लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके का सिंगल स्ट्रैप सीक्वेंस ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें एक्स्ट्रा लेयर लाइनिंग या ब्रेस्ट पैड्स लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस स्टाइल ब्लाउज

अपने ब्लाउज को बेहतरीन लुक और फिटिंग देने के लिए और इसका लुक एन्हांस करने के लिए आप ब्रॉड वी नेक में ब्लाउज बनवाकर इसमें गोल्डन कलर की लेस लगवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर डिटेल्स ब्लाउज

किसी भी सिंपल से व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अगर आप एकदम स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इसमें आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स की डिजाइन शोल्डर पर बनवाएं। इससे एक स्टाइलिश लुक आपको मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज

महिलाओं के वार्डरोब में एक गोल्डन कलर का स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे वह किसी भी साड़ी पर कैरी कर सकें। इसे प्रिंसेस कट में स्टिच करवाएं और बैकलेस बनवाएं। 

Image credits: Instagram

तृषा कृष्णन के 10 साड़ी-ब्लाउज, बड़े मनभावन...वार्डरोब में करें शामिल

रवीना टंडन+ श्वेता के 10 शॉट ड्रेस, स्टाइलिश मॉम के लिए है परफेक्ट

Dad कहेंगे तेनु सूट सूट करदा, Mother's day पर मॉम को दें नीतू जैसे सूट

मुंडो की हो जाएगी वाह भई वाह.. जब कुड़ियां पहनेंगी परिणीति से 8 झुमके