Hindi

तृषा कृष्णन के 10 साड़ी-ब्लाउज, बड़े मनभावन...वार्डरोब में करें शामिल

Hindi

41 की हुई तृषा कृष्णन

4 मई को तृषा कृष्णन अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं।पीएस 2 में ऐश्वर्या को खूबसूरती में टक्कर देने वाली अदाकारा के यहां पर देखते हैं साड़ी लुक्स।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जॉर्जेट साड़ी

ग्रीन प्रिंट से सजे येलो साड़ी में साउथ की सुपरस्टार बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ डीप नेक शिमरी ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क से सजी रेड साड़ी

तमिल-तेलुगू समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी अदाकारा रेड कलर की साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। साड़ी पर मैचिंग थ्रेड वर्क किया गया है। समर के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी

सिल्वर कलर के सीक्वेंस वर्क नेट की साड़ी में तृषा एलिगेंट लुक दे रही हैं। गले में ग्रीन स्टोन से बना हार उसपर काफी जम रहा है। आप भी वेडिंग के लिए उनका ये लुक चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी विद हॉल्टर नेक ब्लाउज

पेटा की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं तृषा का यह साड़ी लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है।सिल्क की साड़ी पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में गुलाबी परी तृषा लग रही हैं। ट्रेडिशनल साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

ब्लैक कलर के शिमरी साड़ी के साथ तृषा ने स्क्वायर कट रेड ब्लाउज पहना है। उनका यह लुक कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज विद मिरर वर्क साड़ी

ऑफ व्हाइट मिरर वर्क साड़ी में तृषा कृष्णन क्यूट लग रही हैं। सटल मेकअप और रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है। यंग गर्ल उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

क्रीम कलर के कांजीवरम साड़ी में ‘जोड़ी’ फेम बहुत ही सुंदर लग रही हैं। ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप तृषा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Instagram

रवीना टंडन+ श्वेता के 10 शॉट ड्रेस, स्टाइलिश मॉम के लिए है परफेक्ट

Dad कहेंगे तेनु सूट सूट करदा, Mother's day पर मॉम को दें नीतू जैसे सूट

मुंडो की हो जाएगी वाह भई वाह.. जब कुड़ियां पहनेंगी परिणीति से 8 झुमके

Blonde Bob हेयरस्टाइल में कमाल लगती हैं, सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी