Hindi

Dad कहेंगे तेनु सूट सूट करदा, Mother's day पर मॉम को दें नीतू जैसे सूट

Hindi

कब है मदर्स डे

मदर्स डे का दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे 12 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में आप मदर्स डे पर अपनी मां को इस तरह के सूट गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू प्लाजो कुर्ता

मदर्स डे पर आप अपनी मॉम को फाइन वर्क किया हुआ इस तरीके का फुल स्लीव्स कुर्ता और प्लाजो पैंट गिफ्ट कर सकते हैं और उसकी चुन्नी में खूबसूरत से रंग-बिरंगे टैसल्स लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लॉन्ग सूट

मदर्स डे पर अपनी मॉम को कुछ इंडो वेस्टर्न गिफ्ट करने के लिए आप व्हाइट लॉन्ग कुर्ता उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ स्टाइलिश लुक के लिए एक फ्लोरल प्रिंट जैकेट पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सूट विद ऑर्गेंजा चुन्नी

सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप अपनी मॉम को कॉटन का वी नेक कुर्ता और प्लाजो पैंट गिफ्ट कर सकते हैं और उसके साथ ऑर्गेंजा चुन्नी पेयर करें, जिस पर पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक इंडो वेस्टर्न सूट

आपकी मॉम को इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद है, तो आप उन्हें इस तरीके का केप स्टाइल लॉन्ग कुर्ता ड्रेस गिफ्ट करें। इसे धोती पैटर्न में ड्रेप किया हुआ है और शोल्डर पर पिन किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी अनारकली सूट

अपनी मॉम को किसी वेडिंग फंक्शन के लिए आप इस तरीके का अनारकली सूट भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें बहुत खूबसूरत रेड बेस पर सिल्वर कलर के फ्लावर्स का डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शरारा कुर्ता

अगर आपकी मॉम को शरारा सूट पहनना पसंद है, तो आप उन्हें इस बार मदर्स डे पर ब्लू फ्लोरल प्रिंट शरारा कुर्ता गिफ्ट कर सकते हैं, जिस पर व्हाइट थ्रेड वर्क किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट सूट

अपनी मॉम को एकदम रॉयल लुक देने के लिए आप उन्हें नीतू सिंह की तरह व्हाइट कलर का चिकनकारी लॉन्ग कुर्ता गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ लखनवी वर्क की हुई हैवी चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड अनारकली

आप चाहते हैं कि आपकी मां एकदम रॉयल क्वीन लगें, तो आप उन्हें ब्लैक बेस में डिफरेंट-डिफरेंट प्रिंट वाला अनारकली सूट भी गिफ्ट कर सकते हैं। उसके साथ हैवी चुन्नी और लेगिंग्स पेयर करें। 

Image credits: Instagram

मुंडो की हो जाएगी वाह भई वाह.. जब कुड़ियां पहनेंगी परिणीति से 8 झुमके

Blonde Bob हेयरस्टाइल में कमाल लगती हैं, सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी

गले में पहनी है कंठी (तुलसी माला), तो भूल कर भी ना खाएं ये चीजें

75+ में दादी-नानी लगेंगी ब्यूटीफुल, पहनाएं हेमा मालिनी सी 8 साड़ी