Hindi

75+ में दादी-नानी लगेंगी ब्यूटीफुल, पहनाएं हेमा मालिनी सी 8 साड़ी

Hindi

पिंक कांजीवरम साड़ी

पिंक कांजीवरम साड़ी में हेमा मालिनी कमाल की हसीन लग रही हैं। गोल्ड की ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

पर्पल और गोल्डन शेड्स मिक्स साड़ी में मथुरा की बीजेपी प्रत्याशी बहुत ही सुंदर लग रही हैं। बढ़ती उम्र में इस तरह की साड़ी अच्छी लगती है।आप अपनी दादी-नानी के लिए इस तरह की साड़ी लें।

Image credits: socialmedia
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफटन की साड़ी में हेमा मालिनी 75 की उम्र में हजारों दिलों की ड्रीम गर्ल लग रही हैं। गले में डायमंड नेकलेस और खुले बालों में इतनी सुंदर लग रही हैं कि पूछो मत। 

Image credits: Instagram
Hindi

लािट गोल्डन ग्रीन तसर सिल्क साड़ी

तसर सिल्क साड़ी में हेमा मालिनी एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इसके साथ आप लाइट मेकअप रखिए।

Image credits: social media
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

रेड कलर की सिल्क साड़ी आमतौर पर हर महिला को पहनना पसंद है। आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

ब्लू एंब्रॉयडरी से सजे ट्रांसपेरेंट साड़ी में हेमा बहुत ही प्यारी लग रही हैं। 75 की उम्र में भी उनके चेहरे पर उम्र का असर नजर नहीं आ रहा है। खुले बाल और बिंदी में सुंदर लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड सिल्क साड़ी

फ्लोरल प्रिटेंड सिल्क साड़ी में हेमा एलिगेंट लग रही हैं। इस उम्र में वो पहनावे में काफी कलर जोड़ती है। आप भी अपनी दादी-नानी की जिंदगी में ऐसी साड़ी तोहफे में देकर रंग भर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे-गोल्डन मिक्स साड़ी

ग्रे-गोल्डन मिक्स कॉटन सिल्क साड़ी में हेमा सिंपल और सोबर लग रही हैं। गोल्डन चेन और मिनिमल मेकअप उन्होंने रखा है। 

Image credits: Instagram

पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी शिवांगी जोशी सी 10 एथनिक ड्रेस

चुटकी में तैयार होगा लिक्विड सिंदूर, नहीं पड़ेगी केमिकल रंग की जरूरत

हीरामंडी की आलमजेब से सीखें नवाबी रुबाब, निकाह के लिए लगेगी लाइन

पिया मन भाएगी लखनवी सादगी! 7 Chikankari Kurti पहन तितली जैसी इठलाएं