Hindi

पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी शिवांगी जोशी सी 10 एथनिक ड्रेस

Hindi

व्हाइट लहंगा विद स्कर्ट

शिवांगी जोशी सफेद कलर के शिमरी लहंगा में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने प्लेन ब्लाउज के साथ जैकेट को जोड़ा है। आप भी वेडिंग सीजन में एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा सिल्क साड़ी

अगर आप मंदिर जाने के लिए तैयार हो रही हैं तो फिर शिवांगी के इस साड़ी डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। भगवा रंग की सिल्क साड़ी का बॉर्डर रेड कलर का है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साटन साड़ी

ब्लू कलर के साटन साड़ी का बॉर्डर काफी सुंदर डिजाइन किया गया है। शिमरी ब्लाउज को साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पहना है। वेडिंग सीजन या पर्व त्योहार में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

गुलाबी मेकअप और फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में शिवांगी सुखड़ यानी सुंदर लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी समर के लिए बेस्ट है। 

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर आपको बिल्कुल सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए तो शिवांगी जोशी की तरह ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन सकती हैं। गले में पर्ल सेट जरूर कैरी करें।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

मैरुन और ब्राउन कलर से सजे इस साड़ी में शिवांगी भारतीय नारी लग रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया गया है। 

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

येलो शरारा सेट

गोल्डन गोटा से सजे शरारा सेट में शिवांगी ब्यूटीफुल लग रही हैं। स्लीवलेस पैटर्न में डिजाइन शॉट घेरेदार कुर्ती अच्छी लग रही है। इस तरह का शरारा सूट 2-3 हजार रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद लेस बॉर्डर

व्हाइट कलर के शिफॉन की साड़ी पर खूबसूरत लेस लगाया गया है। एलिगेंट लुक के लिए आप एक्ट्रेस की तरह हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: shivangi joshi Instagram
Hindi

मिंट ग्रीन अनारकली सूट

मिंट कलर के अनारकली सूट में शिवांगी बहुत ही डैशिंग लुक दे रही हैं। गले पर सुंदर डिजाइन बनाया गया है। इस तरह का सूट आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

चुटकी में तैयार होगा लिक्विड सिंदूर, नहीं पड़ेगी केमिकल रंग की जरूरत

हीरामंडी की आलमजेब से सीखें नवाबी रुबाब, निकाह के लिए लगेगी लाइन

पिया मन भाएगी लखनवी सादगी! 7 Chikankari Kurti पहन तितली जैसी इठलाएं

टिक टॉक सुपरस्टार मैडी बालॉय की मौत, इस गंभीर बीमारी ने ली जान