हर विवाहित महिला को अपने मांग में सिंदूर जरूर लगाना चाहिए। लेकिन आजकल महिलाएं कुमकुम का सिंदूर लगाने की जगह मार्केट से लिक्विड सिंदूर या पेंसिल सिंदूर लेकर आती है।
मार्केट में मिलने वाले लिक्विड सिंदूर को अधिकतर केमिकल रंगों से तैयार किया जाता है, जो स्किन एलर्जी भी कर सकते हैं। ऐसे में जाने घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने का तरीका।
घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी, 1 चुकंदर, 1 से 2 विटामिन ई कैप्सूल, गुलाब जल और एक चौथाई चम्मच कुमकुम का पाउडर चाहिए।
लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस कर लें और इसका जूस निकाल लें, फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और 1 से 2 विटामिन ई की कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बना लें।
चुकंदर के जूस का मिश्रण थोड़ा पतला होगा। ऐसे में इसमें हल्दी और कुमकुम का पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।
अगर आपके पास कोई पुरानी लिक्विड सिंदूर की बोतल पड़ी है या पुरानी लिपस्टिक की शीशी है, तो उसमें लिक्विड सिंदूर भरकर स्टोर कर लें।
आप बराबर मात्रा में ऑर्गेनिक कुमकुम और एलोवेरा जेल मिलाकर भी लिक्विड सिंदूर तैयार कर सकते हैं। यह भी आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है।