चुटकी में तैयार होगा लिक्विड सिंदूर, नहीं पड़ेगी केमिकल रंग की जरूरत
Other Lifestyle May 03 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है सिंदूर
हर विवाहित महिला को अपने मांग में सिंदूर जरूर लगाना चाहिए। लेकिन आजकल महिलाएं कुमकुम का सिंदूर लगाने की जगह मार्केट से लिक्विड सिंदूर या पेंसिल सिंदूर लेकर आती है।
Image credits: social media
Hindi
केमिकल रंगों से तैयार किया जाता है मार्केट का सिंदूर
मार्केट में मिलने वाले लिक्विड सिंदूर को अधिकतर केमिकल रंगों से तैयार किया जाता है, जो स्किन एलर्जी भी कर सकते हैं। ऐसे में जाने घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने का तरीका।
Image credits: social media
Hindi
लिक्विड सिंदूर बनाने की सामग्री
घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी, 1 चुकंदर, 1 से 2 विटामिन ई कैप्सूल, गुलाब जल और एक चौथाई चम्मच कुमकुम का पाउडर चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
चुकंदर का रस तैयार करें
लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस कर लें और इसका जूस निकाल लें, फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और 1 से 2 विटामिन ई की कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बना लें।
Image credits: social media
Hindi
हल्दी और कुमकुम मिलाएं
चुकंदर के जूस का मिश्रण थोड़ा पतला होगा। ऐसे में इसमें हल्दी और कुमकुम का पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।
Image credits: social media
Hindi
पुरानी बोतल में स्टोर करें लिक्विड सिंदूर
अगर आपके पास कोई पुरानी लिक्विड सिंदूर की बोतल पड़ी है या पुरानी लिपस्टिक की शीशी है, तो उसमें लिक्विड सिंदूर भरकर स्टोर कर लें।
Image credits: social media
Hindi
कुमकुम एलोवेरा जेल से बनाएं सिंदूर
आप बराबर मात्रा में ऑर्गेनिक कुमकुम और एलोवेरा जेल मिलाकर भी लिक्विड सिंदूर तैयार कर सकते हैं। यह भी आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है।