हीरामंडी की आलमजेब से सीखें नवाबी रुबाब, निकाह के लिए लगेगी लाइन
Other Lifestyle May 03 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है शर्मिन सेगल
28 वर्षीय शर्मिन सेगल संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं, जिन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्म मलाल से अपने करियर की शुरुआत की और हाल ही में वह फिल्म हीरामंडी में नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
शर्मिन सेगल के लुक करें रीक्रिएट
हीरामंडी में ही नहीं असल जिंदगी में भी शर्मिन का नवाबी रुबाब देखने को मिलता है। आप भी उनसे आइडिया लेकर उनकी ड्रेस को रीक्रिएट करके एकदम रॉयल प्रिंसेस लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड नेट साड़ी
सेल्फ वर्क की हुई रेड कलर की नेट की साड़ी आपको एकदम रॉयल प्रिंसेस की तरह लुक देगी। इसके साथ स्लीवलेस स्क्वेयर नेक ब्लाउज पहने और डायमंड का चोकर सेट पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग अनारकली करें ट्राई
शर्मिन सेगल की तरह आप पेस्टल कलर में इस तरीके का लॉन्ग अनारकली सूट पहन सकती हैं, जिसमें बहुत खूबसूरत बारिक जरी का काम किया है और इसे अंगरखा पैटर्न में स्टिच किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस फ्लोरल प्रिंट सूट
गुलाबी रंग का फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट आप स्चिट करवाएं, जिसे बैकलेस बनाया गया है और उसके साथ उन्होंने केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
शर्मिन सेगल की तरह अगर आप एकदम रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो पिस्ता कलर की सीक्वेंस की नेट की साड़ी कैरी करें। इसके साथ फ्लोरल प्रिंट में डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्राउन सीक्वेंस लहंगा
किसी पार्टी की जान बनने के लिए आप शर्मिन की तरह डार्क ब्राउन कलर का हैवी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। जिसके साथ कट आउट ब्लाउज पहने और लाइट ब्राउन नेट की चुन्नी कैरी करें।