Hindi

बल्की फिगर को भी 36-24-36 का दिखा सकते है साड़ी के ये 8 फैब्रिक

Hindi

मल कॉटन

साधारण कॉटन की अपेक्षा मल कॉटन का मटेरियल बहुत सॉफ्ट होता है और यह साड़ी बहुत कंफर्टेबल भी रहती है। ऐसे में परफेक्ट फिगर पाने के लिए आप मल कॉटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी बहुत हल्की होती है और इसे कैरी करना भी बहुत आसान होता है। यह साड़ी आपकी बॉडी के अकॉर्डिंग शेप ले लेती है, जिससे फिगर एकदम परफेक्ट लगता है।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

शिफॉन की तरह ही जॉर्जेट साड़ी भी बहुत हल्की होती है, जिसे पहनने से शरीर पर भारीपन नजर नहीं आता है और आपको एकदम स्लिम लुक मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

क्रेप साड़ी

क्रेप साड़ी में आप आसानी से अपने फैट को छुपा सकते हैं। यह शाइनी और चिकने फैब्रिक की होती है, जो आपकी बॉडी को बिल्कुल भी बल्की और हैवी नहीं दिखाती है।

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी का मटेरियल भी बहुत हल्का होता है। अगर इसे सही तरीके से ड्रेप किया जाए तो इसमें बिल्कुल भी फैट नजर नहीं आता है और आप काफी स्लिम दिखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्ट नेट

सॉफ्ट नेट हवादार और ट्रांसपेरेंट होता है। यह पहनने में काफी कंफर्टेबल भी होता है और आपके शरीर को बल्की भी नहीं दिखाता है। ऐसे में आप अपने फैट को छुपाने के लिए इसे ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

लिनन साड़ी

मल कॉटन की तरह ही लिनन फैब्रिक भी बहुत सॉफ्ट होता है और गर्मियों में तो बहुत ही कंफर्टेबल लगता है। अगर सही प्लीट्स और ड्रेपिंग के साथ इसे पहना जाए, तो यह आपको स्लिम लुक देता है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्राइप्स साड़ी

इटालियन सिल्क मैटेरियल में इस तरह की स्ट्राइप्स साड़ी भी आपको बहुत स्लिम लुक दे सकती है। ऐसे में आप काजोल की तरह ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पर ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप साड़ी पहनें।

Image Credits: social media