Other Lifestyle

36000 करोड़ की मालकिन ने 30 साल से नहीं ली नई साड़ी, फिर भी भरी अलमारी

Image credits: social media

हैंडक्राफ्ट मस्टर्ड साड़ी

30 साल में सुधा मूर्ति ने अपने पैसों से एक साड़ी तक नहीं खरीदी है। सुधा की ये हैंडक्राफ्ट मस्टर्ड साड़ी कमाल की लग रही है। इसपर शानदार फ्लोरल वर्क किया गया है। 

Image credits: social media

कलमकारी साड़ी

सुधा ने आध्यात्मिक मान्यता की वजह से साड़ी खरीदना छोड़ा है। उनके कलेक्शन में शामिल ये कलमकारी साड़ी बहुत ही सुंदर है। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर कर सुधा कमाल की लग रही हैं।

Image credits: social media

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

सुधा अपनी बहनों, करीबी दोस्तों और अन्य लोगों द्वारा गिफ्ट में दी गई साड़ियां पहनती हैं। उनके कलेक्शन में शामिल ये प्रिंटेड कॉटन साड़ी भी कमाल की है।

Image credits: social media

थ्रेड वर्क कॉटन साड़ी

आप चाहे तो हैवी ब्लाउज के साथ इस तरह की थ्रेड वर्क कॉटन साड़ी वियर कर सकती हैं। वरना सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज के ऑप्शन भी सुधा मूर्ति की तरह आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देंगे।

Image credits: social media

लाइनिंग वर्क कॉटन साड़ी

डुअल शेड में आने वाली कॉटन की लाइनिंग वर्क साड़ी काफी अलग दिखती हैं। सुधा मूर्ति ने इसे बॉर्डर लाइन रेड कलर के ब्लाउज के साथ पहना है। जो कि उनको काफी अलग लुक दे रही है। 

Image credits: social media

ब्लॉक बॉर्डर कॉटन साड़ी

इस तरीके की साड़ी स्कूल फंक्शन, ऑफिस या फिर किसी सिंपल फंक्शन में वियर करने के लिए परफेक्ट है। ये लाइट वेट होती है इसलिए पहनने में भी कम्फर्टेबल रहती है। 

Image credits: social media

सिल्क बॉर्डर साड़ी

लाइट डिजाइन वाली बॉर्डर साड़ी हमेशा स्टाइल करने पर खूबसूरत लगती है। इस तरीके की साड़ी देखने में सिंपल होती हैं लेकिन पहनने के बाद क्लासी लगती हैं। 

Image credits: social media