Hindi

शेफाली जरीवाला के जरी वाले ब्लाउज आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

Hindi

शेफाली जरीवाला का लुक करें रीक्रिएट

कांटा लगा गर्ल्स शेफाली जरीवाला की तरह आप फ्रिल ब्लैक नेट की साड़ी पर ब्लैक कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज

किसी भी लहंगे या साड़ी पर एकदम सिजलिंग हॉट लुक के लिए आप इस तरीके का स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिस पर खूबसूरत थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्सेट ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी पर आप कंट्रास्ट में कॉर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें ब्रेस्ट बहुत सुडौल लगते हैं और यह बेहतरीन फिटिंग भी देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

लहंगे पर आपको एकदम स्टाइलिश ब्लाउज पहनना है, तो ऑरेंज कलर का स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर मिरर वर्क किया हुआ है और पूरे ब्लाउज पर भी डिटेल वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स जरी ब्लाउज

प्लेन साड़ी पर ग्लैमरस लुक के लिए आप जरी वाला वर्क किया हुआ ग्रे कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। जिसमें फ्रंट डीप कट दिया हुआ और एक बेल्ट लगाकर इसे इंडो वेस्टर्न लुक दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी ब्रेस्ट वूमेन ट्राई करें ऐसा ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट वूमेन इस तरीके का ब्रॉड नेक ब्लाउज पहन सकती है, जिसमें एल्बो स्लीव्स दी हुई है और उसमें बहुत खूबसूरत थ्रेड और मिरर वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यू शेड ब्रालेट ब्लाउज

शेफाली जरीवाला की तरह आप लहंगे या साड़ी पर इस तरह के पेस्टल शेड का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें, जिसमें डायमंड नेकलाइन दी हुई है और इस पर बहुत खूबसूरत जरी का काम है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपी ब्लाउज

लहंगे में एकदम सिजलिंग हॉट लुक के लिए आप इस तरीके का फ्लावर डिजाइन बना हुआ स्ट्रैप वाला ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें डायमंड नेकलाइन दी हुई है और यह बैकलेस ब्लाउज है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप V नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट वाली वूमेन पर इस तरीके का डीप वी नेक ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लगता है। आप इसे वेलवेट या चाहे तो सिल्क या अन्य फैब्रिक में भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

लड़का से बनी लड़की ट्रांस एक्टर नव्या सिंह की कहानी, छू लेगी आपका दिल

बहू तो संस्कारी है! लोग कहेंगे जब पहनेंगी रूपाली जैसे 7 Blouse Designs

सगाई में लगेंगी क्वीन, जब पहनेंगी नुसरत भरूचा सा 8 लहंगा

30 में लगेंगी टीन! शादी हो या पार्टी हो हर जगह छायेगा 7 साड़ी का टशन