Hindi

सगाई में लगेंगी क्वीन, जब पहनेंगी नुसरत भरूचा सा 8 लहंगा

Hindi

ब्लू सीक्वेंस लहंगा

ब्लू कलर के सीक्वेंस लहंगा में जब आप रोका सेरेमनी में जाएंगी तो आपकी मंगेतर की नजर आप पर होगी। आप नुसरत की तरह लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं। दुपट्टे की जगह लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी भगवा कलर का लहंगा

शिफॉन फैब्रिक से बना शिमरी लहंगा में नुसरत भरूचा रॉयल लुक दे रही हैं। इस तरह का लहंगा आप किसी भी ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। 5 हजार के अंदर इस तरह का लहंगा आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट सीक्वेंस वर्क लहंगा

शॉर्ट चोली के साथ एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना है। प्लेन दुपट्टे की जगह आप हैवी दुपट्टा ले सकती हैं। इसके साथ आप गोल्ड की ज्वेलरी जोड़कर यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा

रोका सेरेमनी में येलो रंग का लहंगा पहनना शुभ माना जाता है। आप नुसरत की तरह फुल स्लीव्स चोली के साथ लहंगा बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक हैवी वर्क लहंगा

स्टोन और सीक्वेंस वर्क से सजा यह लहंगा बड़ा महंगा है। नुसरत भरूचा का यह डिजाइनर लहंगा काफी हैवी है। आप भी इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं। लेकिन एक अच्छा डिजाइनर आपको खोजना होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा

अगर आप अपने सगाई में सिंपल सा कुछ पहनना चाहती है तो फिर इस तरह का लहंगा कैरी कर कसती हैं। समर में यह आपको कूल लुक देगा।

Image credits: INSTA
Hindi

रेड लहंगा

रेड लहंगा आप अपनी शादी में पहन सकती हैं। जरी वर्क से सजे इस लहंगा का डिजाइन आप सेव करके रख लीजिए। कई डिजाइनर के पास आपको इस तरह का लहंगा देखने को मिलेंगे। यह ट्रेडिशनल लुक देता है।

Image credits: Instagram

30 में लगेंगी टीन! शादी हो या पार्टी हो हर जगह छायेगा 7 साड़ी का टशन

Weight Loss के लिए बिना दूध के बनाएं Ice Cream, जानें 100Rs की Recipe

10रु का प्लांट चमका देगा चेहरा, नैचुरली फेशियल के लिए ऐसे करें यूज

5 धर्मावरम साड़ियां भारत में सबसे मशहूर, अमीरी की हैं स्टेटस सिंबल!