Hindi

Weight Loss के लिए बिना दूध के बनाएं Ice Cream, जानें 100Rs की Recipe

Hindi

वेट लॉस के लिए आइसक्रीम

आज हम आपको ऐसी आइसक्रीम की रेसिपी बता रहे हैं जो कि वेट लॉस में आपकी मदद कर सकती है। इस आइसक्रीम रेसिपी को घर पर बनाकर, आप लॉ कैलोरी क्रेविंग को फिल कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बिना दूध के बनाएं आइसक्रीम

इस रेसिपी में मेन इंग्रीडिएंट सेब है जो कि मीठा और हेल्दी है। यह रेसिपी उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं जो दूध का सेवन नहीं करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आइसक्रीम के इनग्रेडिएंट

घर पर टेस्टी आइसक्रीम तैयार करने के लिए आपको बस इन चार चीजों की जरूरत पड़ सकती है। सेब के साथ, इस हेल्दी आइसक्रीम रेसिपी में मेपल सीरप, मेल्टेड डार्क चॉकलेट और अखरोट का यूज करें।

Image credits: Our own
Hindi

सेब काटकर उबाल लें

सबसे पहले सेब को छीलकर टुकड़ों में काट लें और फिर सेब को उबाल लें। अब सेब में पिघली हुई डार्क चॉकलेट डालें और अच्छी तरह पीस लें।

Image credits: Our own
Hindi

मिक्चर में सिरप मिलाएं

अब आप इस मिश्रण में मेपल सिरप मिलाएं और फिर से थोड़ा पीस लें। जब से अच्छे से मिक्स हो जाए तो इस मिश्रण को आइसक्रीम के सांचों में डालें।

Image credits: Our own
Hindi

अखरोट से करें गार्निश

ऊपर से गार्निश के लिए अखरोट के टुकड़े डालें। अब रात भर इसे आप फ्रिज में रखें और अगली सुबह आपकी स्वादिष्ट, गिल्ट-फ्री आइसक्रीम तैयार है।

Image credits: Our own

10रु का प्लांट चमका देगा चेहरा, नैचुरली फेशियल के लिए ऐसे करें यूज

5 धर्मावरम साड़ियां भारत में सबसे मशहूर, अमीरी की हैं स्टेटस सिंबल!

सास लेगी संस्कारी बहु की बलाएं, बनाएं Rupali Ganguly की 10 हेयरस्टाइल

साड़ी में लगेंगी संस्कारी नारी, TV के अनुपमा से सीखें पहनने का तरीका