Hindi

बहू तो संस्कारी है! लोग कहेंगे जब पहनेंगी रूपाली जैसे 7 Blouse Designs

Hindi

फ्रिंज वर्क टसल्स ब्लाउज

आपको इस तरह के ब्लाउज मार्केट से रेडीमेड 1000 से 1500 रुपये में मिल जाएंगे। आइवरी शेड की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। इसके साथ पर्ल जूलरी वियर करें। 

Image credits: Our own
Hindi

कट स्लीव्स जैकेट ब्लाउज

जैकेट ब्लाउज भी आप किसी भी लाइट साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको मिरर वर्क और सीक्वेंस वर्क जैसे पैटर्न भी मिल जाएंगे। ये डिजाइन काफी एलिगेंट लगते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

सादा साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इसपर काफी सुंदर बारीक थ्रेड वर्क डिजाइन है। ये रेडीमेड ब्लाउज 250 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

फुल जाल ब्लाउज डिजाइन

सिंपल वर्क वाली साड़ी वियर कर रही हैं तो आप फुल स्लीव्स जाल वर्क ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसमें नेकलाइन से स्लीव्स तक पूरे में डिजाइन मिलेगा, जिससे ब्लाउज हैवी नजर आएगा।

Image credits: Our own
Hindi

स्टैंड कॉलर ब्लाउज

अगर आप किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं तो आप इस तरह के स्टैंड कॉलर ब्लाउज साड़ी के साथ पहन कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप काफी कंफर्टेबल रहेंगी तो साथ स्टाइलिश भी नजर आएंगी। 

Image credits: Our own
Hindi

वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज किसी कॉटन या बनारसी साड़ी के साथ परफेक्ट रहेगा। सिंगल कलर चाहिए तो इस तरह के वीनेक फुल स्लीव ब्लाउज मार्केट से खरीद सकती हैं या फिर दर्जी से सिलवा भी सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पफ स्लीव्स पोल्का ब्लाउज

इस तरह के पफ स्लीव्स पोल्का ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। साथ ही इसका कपड़ा भी मिल जाएगा। मार्केट में आपको इस तरह के ब्लाउज खरीदने के लिए 500 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: Our own

सगाई में लगेंगी क्वीन, जब पहनेंगी नुसरत भरूचा सा 8 लहंगा

30 में लगेंगी टीन! शादी हो या पार्टी हो हर जगह छायेगा 7 साड़ी का टशन

Weight Loss के लिए बिना दूध के बनाएं Ice Cream, जानें 100Rs की Recipe

10रु का प्लांट चमका देगा चेहरा, नैचुरली फेशियल के लिए ऐसे करें यूज