Hindi

लड़का से बनी लड़की ट्रांस एक्टर नव्या सिंह की कहानी, छू लेगी आपका दिल

Hindi

कौन है नव्या सिंह

नव्या सिंह बिहार के कटिहार में एक सिख परिवार में जन्मी ट्रांस वूमेन है। जिनका जन्म तो एक लड़के के रूप में हुआ, लेकिन उन्होंने जेंडर चेंज करवा कर लड़की बनने का फैसला किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मां से कही दिल की बात

नव्या 14-15 साल की थी तो अपनी मां से कहा कि मैं इस बॉडी से खुश नहीं हूं, मैं हमेशा फील करती हूं कि मैं एक लड़की हूं। उनकी मां ने कहा कि ऐसा करने से अपने ही तुम्हें छोड़ देंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

पापा की इज्जत के लिए छोड़ा शहर

18 साल की उम्र में ट्रांस वूमेन नव्या सिंह को अपना शहर छोड़ कर मुंबई आना पड़ा, क्योंकि उनके दादाजी एक जमींदार थे और अपने पिता की इज्जत के लिए वह वहां से चली आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

आज सक्सेसफुल मॉडल और एक्टर है नव्या सिंह

मुंबई में स्ट्रगल करने के बाद नव्या सिंह को साल 2016 में इंडिया की एक मैगजीन की तरफ से बतौर मॉडल काम करने का मौका मिला और वह मिस इंडिया ब्यूटी प्रजेंट की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेब सीरीज में किया लीड रोल

5 साल से मिस ट्रांस क्वीन इंडिया ब्यूटी पेजेंट की ब्रांड एंबेसडर होने के साथ ही वह प्रोजेक्ट एंजेल्स नाम की वेब सीरीज में लीड रोल में भी नजर आ चुकी हैं और कई सॉन्ग भी किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आज पिता को है अपनी बेटी पर गर्व

नव्या ने जब अपने पापा का नाम रोशन किया तो उन्होंने कहा कि तुम बेटे हो या बेटी इससे फर्क नहीं पड़ता, तुम मेरे शरीर का अंश हो और वह मुझसे जुदा नहीं हो सकता।

Image credits: Instagram
Hindi

पिता के शब्दों से मिली प्रेरणा

नव्या ने बताया कि पापा के शब्दों ने मुझे प्रेरणा दी, फिर मैंने पीछे पलट कर नहीं देखा और आज मुंबई जैसे शहर की सड़कों पर अपने होर्डिंग देखती हूं तो बहुत गर्व महसूस होता है। 

Image credits: Instagram

बहू तो संस्कारी है! लोग कहेंगे जब पहनेंगी रूपाली जैसे 7 Blouse Designs

सगाई में लगेंगी क्वीन, जब पहनेंगी नुसरत भरूचा सा 8 लहंगा

30 में लगेंगी टीन! शादी हो या पार्टी हो हर जगह छायेगा 7 साड़ी का टशन

Weight Loss के लिए बिना दूध के बनाएं Ice Cream, जानें 100Rs की Recipe