अक्षय तृतीया के दिन आप चांदी की कोई भी छोटी सी चीज खरीद सकते हैं। सोने की तरह चांदी भी एक पवित्र धातु मानी जाती है, जिसे खरीदने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं।
अक्षय तृतीया पर जौ खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन जौ खरीदने से घर में बरकत होती है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है।
मां लक्ष्मी की कृपा के लिए अक्षय तृतीया के मौके पर आप कौड़ी जरूर खरीदें। कहते हैं लक्ष्मी मां को कौड़ी बहुत प्रिय होती है और इस दिन मां लक्ष्मी के चरणों में कौड़ी अर्पित करें।
जी हां, अक्षय तृतीया के दिन अगर मिट्टी का घड़ा घर पर लाया जाए, तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि मिट्टी के घड़े में शरबत बनाकर दान करने से कई गुना फल मिलता है।
मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन अगर सेंधा नमक खरीद कर घर लाया जाए, तो इससे भौतिक सुख सुविधाओं का विकास होता है और मानसिक शांति भी मिलती है।
अक्षय तृतीया के दिन घर में पीले सरसों खरीद कर लाना भी बहुत शुभ माना जाता है। पीले सरसों खरीदना सोना चांदी खरीदने के बराबर होता है। इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए।
आम तौर पर नारियल में तीन आंखें बनी होती हैं, लेकिन कई बार ऐसा नारियल भी होता है जिसकी एक आंख होती है। ऐसा नारियल लक्ष्मी मां का स्वरूप माना जाता है। अक्षय तृतीया इसे आप खरीदें।
अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी के अलावा अगर आप घर पर कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं, तो वह भी बहुत शुभ होता है। आप इस दिन कोई प्रॉपर्टी या इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।