अक्षय तृतीया पर नहीं है सोना खरीदने का बजट, तो घर लें ये 8 चीजें
Other Lifestyle May 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
चांदी
अक्षय तृतीया के दिन आप चांदी की कोई भी छोटी सी चीज खरीद सकते हैं। सोने की तरह चांदी भी एक पवित्र धातु मानी जाती है, जिसे खरीदने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जौ
अक्षय तृतीया पर जौ खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन जौ खरीदने से घर में बरकत होती है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा भक्तों पर बनी रहती है।
Image credits: social media
Hindi
कौड़ी
मां लक्ष्मी की कृपा के लिए अक्षय तृतीया के मौके पर आप कौड़ी जरूर खरीदें। कहते हैं लक्ष्मी मां को कौड़ी बहुत प्रिय होती है और इस दिन मां लक्ष्मी के चरणों में कौड़ी अर्पित करें।
Image credits: social media
Hindi
मिट्टी का घड़ा
जी हां, अक्षय तृतीया के दिन अगर मिट्टी का घड़ा घर पर लाया जाए, तो यह भी बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि मिट्टी के घड़े में शरबत बनाकर दान करने से कई गुना फल मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
सेंधा नमक
मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन अगर सेंधा नमक खरीद कर घर लाया जाए, तो इससे भौतिक सुख सुविधाओं का विकास होता है और मानसिक शांति भी मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
पीले सरसों
अक्षय तृतीया के दिन घर में पीले सरसों खरीद कर लाना भी बहुत शुभ माना जाता है। पीले सरसों खरीदना सोना चांदी खरीदने के बराबर होता है। इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
एक आंख वाला नारियल
आम तौर पर नारियल में तीन आंखें बनी होती हैं, लेकिन कई बार ऐसा नारियल भी होता है जिसकी एक आंख होती है। ऐसा नारियल लक्ष्मी मां का स्वरूप माना जाता है। अक्षय तृतीया इसे आप खरीदें।
Image credits: social media
Hindi
नया वाहन
अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी के अलावा अगर आप घर पर कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं, तो वह भी बहुत शुभ होता है। आप इस दिन कोई प्रॉपर्टी या इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।