Hindi

रसोई में सब्जियां कहां रखनी चाहिए? ये सीधा करता है आपकी हेल्थ पर असर!

Hindi

किस दिशा में रखें सब्जियां

एक्सपर्ट द्वारा सलाह दी जाती है कि आप अपनी रसोई में सब्जियां northeast दिशा में रखें। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में भगवान का वास होता है।

Image credits: Getty
Hindi

वास्तु दोष और अशुभता से बचें

यह बेहद शुभ होता है। कहते हैं कि सब्जी रखने के वास्तु दोष और अशुभता से बचने के लिए आपको इस स्थान को साफ रखना चाहिए।

Image credits: Pixabay
Hindi

जमीन पर ना रखें सब्जियां

कुछ लोग अपने साथ लाए सब्जियों और फलों को जमीन पर रख देते हैं, हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि शास्त्रों के अनुसार ऐसा करना वर्जित है।

Image credits: Getty
Hindi

खुशी और समृद्धि का रास्ता

नकारात्मकता को खत्म करने और घर में सकारात्मकता, खुशी और समृद्धि का रास्ता बनाने के लिए आपको इन्हें अपनी रसोई की शेल्फ, टेबल या स्लैब पर रखना चाहिए।

Image credits: Pixabay
Hindi

सफेद थैले का इस्तेमाल

ऐसा कहते हैं कि जब आप सब्जियां खरीदकर लाते हैं तो उसके लिए आपको सफेद थैले का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह बहुत शुभ माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मिलेगा शुभ समाचार

इससे कलह और संकट की स्थिति से बचने में मदद मिलती है। ऐसा माना जाता है कि इससे शुभ समाचार मिलता है और घर में रोग-दोष से मुक्ति मिलती है।

Image credits: Freepik

36000 करोड़ की मालकिन ने 30 साल से नहीं ली नई साड़ी, फिर भी भरी अलमारी

इतनी सादा साड़ी पहन IAS की कुर्सी पर बैठती हैं Pari, देखें क्लासी Look

50 की उम्र में लगेंगी सिजलिंग हॉट, ट्राई तो करें रवीना जैसे 8 ब्लाउज

अक्षय तृतीया पर नहीं है सोना खरीदने का बजट, तो घर लें ये 8 चीजें