Hindi

पिया मन भाएगी लखनवी सादगी! 7 Chikankari Kurti पहन तितली जैसी इठलाएं

Hindi

लवेंडर लखनवी कुर्ती

लवेंडर लखनवी चिकनकारी कुर्ती बहुत ही खूबसूरत व एलिगेंट डिजाइन में है। अगर आप ट्रेडिशनल चिकन कुर्ती डिजाइन से हटकर उसमें कुछ मॉर्डन एलिमेंट चाहती हैं तो यह कुर्ती आपके लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

डुअल कलर लखनवी कुर्ती

स्काई ब्लू एंड पेस्टल ब्लू कलर में आने वाली यह चिकनकारी कुर्ती रेयॉन फैब्रिक में है। जिसमें आपको हैनली नेक डिजाइन और 3/4 स्लीव्स दी गई है। इसे वाइट बेस पैंट के साथ वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

आइवरी शेड वाइट चिकनकारी कुर्ती

समर सीजन के हिसाब से इस तरह की आइवरी शेड वाइट चिकनकारी कुर्ती बेस्ट रहती हैं। इसे आप सूट की तरह भी वाइट लेगिंग और दुपट्टे के साथ वियर करके एलिगेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

A-लाइन चिकनकारी रानी कुर्ती

अगर आप स्ट्रेट कट या A-लाइन चिकनकारी कुर्ती पहनना चाहती हैं तो टॉप टू बॉटम खूबसूरत व महीन चिकनकारी कढ़ाई के साथ आने वाला ऐसा सेट चुनें। ये आपको बहुत ही क्लासी लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपैरेंट एंकललेंथ चिकनकारी कुर्ती

यह एक एंकल लैंग्थ कुर्ती है जिसे आप वाइट और ब्लैक प्लाजो के साथ कैरी कर अल्ट्रा मॉर्डन लुक कैरी कर सकती हैं। इस पूरी कुर्ती पर बहुत ही सुंदर फ्लोरल पैटर्न चिकनकारी मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरलेंथ चिकनकारी कुर्ती

प्यूर चिकनकारी देखनी है तो ऐसी ट्रे़डिशनल वाइब के लिए फ्लोरलेंथ चिकनकारी कुर्ती लेनी चाहिए। आप इसे लैगिंग या जींस किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ये दोनों पर बहुत स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

अनारकली स्टाइल चिकनकारी कुर्ती

आप इस सीजन में यह अनारकली स्टाइल कुर्ती ट्राई कीजिए जो कि बहुत ही खूबसूरत फ्लेयर के साथ आती है। इस पर की गई चिकनकारी इस कुर्ती की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

Image credits: social media

टिक टॉक सुपरस्टार मैडी बालॉय की मौत, इस गंभीर बीमारी ने ली जान

सादा साड़ी भी लगेगी खूब डिजाइनर! चुनें Mahira Sharma से 7 Fashion Hack

बल्की फिगर को भी 36-24-36 का दिखा सकते है साड़ी के ये 8 फैब्रिक

रसोई में सब्जियां कहां रखनी चाहिए? ये सीधा करता है आपकी हेल्थ पर असर!