Hindi

टिक टॉक सुपरस्टार मैडी बालॉय की मौत, इस गंभीर बीमारी ने ली जान

Hindi

कौन थी मैडी बालॉय

मैडी टम्पा, फ्लोरिडा में एक किंडरगार्टन की टीचर थी, जो टिक टॉक पर फ्रूटस्नैकमैडी नाम से जानी जाती थी। 26 साल की उम्र में वह कैंसर की जंग हार गई और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

टिक टॉक पर है 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

मैडी बालॉय के टिक टॉक पर 4 लाख 44 हजार से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 26000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह मोटिवेशनल कोट्स और मैसेज शेयर करती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे हुई मैडी बालॉय की मौत

2022 में मैडी को टर्मिनल कैंसर का पता चला था, जब उनके पेट में दर्द शुरू हुआ धीरे-धीरे खून की उल्टियां हुई और जब उन्होंने जांच कराई तब डॉक्टर को उनके बड़ी आंत में कई ट्यूमर मिलें।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनौतियों के बावजूद रही जिंदा दिल

कैंसर का पता चलने के बाद भी मैडी ने अपनी जिंदगी पर इसका असर नहीं पड़ने दिया। वह रोजमर्रा के काम खुद करती थी, ट्रैवल करती थी और टिक टॉक पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

मैडी के मंगेतर ने की मौत की पुष्टि

मैडी बालॉय के मंगेतर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा- मैं कल 27 साल का हो गया। मैं पूरे दिन उसका हाथ पकड़ता रहा और मुझे बस यही चाहिए था।

Image credits: Instagram
Hindi

मैडी बालॉय के फॉलोअर्स दे रहे उन्हें श्रद्धांजलि

टिक टॉकर की मौत के बाद उनके फैंस उदास है। एक ने लिखा- इतनी युवा और सुंदर, बहुत जल्दी चली गई, तुम्हें शांति मिले मैडी। एक यूजर ने लिखा हम आपको बहुत याद करेंगे, आप एक प्रेरणा है। 

Image Credits: Instagram