मैडी टम्पा, फ्लोरिडा में एक किंडरगार्टन की टीचर थी, जो टिक टॉक पर फ्रूटस्नैकमैडी नाम से जानी जाती थी। 26 साल की उम्र में वह कैंसर की जंग हार गई और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
मैडी बालॉय के टिक टॉक पर 4 लाख 44 हजार से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर 26000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह मोटिवेशनल कोट्स और मैसेज शेयर करती थी।
2022 में मैडी को टर्मिनल कैंसर का पता चला था, जब उनके पेट में दर्द शुरू हुआ धीरे-धीरे खून की उल्टियां हुई और जब उन्होंने जांच कराई तब डॉक्टर को उनके बड़ी आंत में कई ट्यूमर मिलें।
कैंसर का पता चलने के बाद भी मैडी ने अपनी जिंदगी पर इसका असर नहीं पड़ने दिया। वह रोजमर्रा के काम खुद करती थी, ट्रैवल करती थी और टिक टॉक पर अपने एक्सपीरियंस शेयर करती थी।
मैडी बालॉय के मंगेतर ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा- मैं कल 27 साल का हो गया। मैं पूरे दिन उसका हाथ पकड़ता रहा और मुझे बस यही चाहिए था।
टिक टॉकर की मौत के बाद उनके फैंस उदास है। एक ने लिखा- इतनी युवा और सुंदर, बहुत जल्दी चली गई, तुम्हें शांति मिले मैडी। एक यूजर ने लिखा हम आपको बहुत याद करेंगे, आप एक प्रेरणा है।