Hindi

सादा साड़ी भी लगेगी खूब डिजाइनर! चुनें Mahira Sharma से 7 Fashion Hack

Hindi

कॉटन सादा साड़ी

ट्रेडिशनल के साथ आपको स्टाइलिश दिखना पसंद है तो आप कॉटन साड़़ी को ब्रालेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी पहनने में कमफर्टेबल होती हैं और इन्हें स्टाइल करना भी आसान होता है।

Image credits: Our own
Hindi

लहरिया स्टाइल साड़ी

इस तरीके की साड़ियां प्लीट बनाने पर काफी सुंदर लगती हैं। बस आपको हुक के साथ इसे अटैच करना है आपका साड़ी लुक रेडी हो जाएगा। लहरिया साड़ी के साथ बैल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिफॉन स्टाइल साड़ी

आप सस्ती और सुंदर साड़ी के लिए सिफॉन स्टाइल साड़ी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी में आपको हैवी वर्क भी मिल जाएगा। लेकिन गर्लिश लुक के लिए ऐसी सादा साड़ी कमाल लगती है।

Image credits: Our own
Hindi

नेट स्टाइल प्लेन साड़ी

सीक्विन स्टाइल ब्रालेट के साथ आप इस तरह की नेट स्टाइल प्लेन साड़ी खरीद सकती हैं। कलर अपने हिसाब से चुन सकती हैं। आपको इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्विन बॉर्डर वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी

अगर आप कुछ सिंपल साड़ी डिजाइन सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप सीक्विन बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ब्लाउज वियर करें। ये दिखने में काफी अच्छा लुक देगी। 

Image credits: Our own
Hindi

आइवरी शेड साड़ी

शादी और पार्टी के लिए साड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो इस तरह की आइवरी शेड साड़ी शादीशुदा से लेकर अनमैरिड लड़कियां भी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी स्टाइल करें।

Image credits: Our own
Hindi

रेडी टू वियर ब्लैक साड़ी

रेडी टू वियर साड़ियों आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इसमें कलर ऑप्शन आप अपने हिसाब से ले सकती हैं। मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको 500 से लेकर 5000 रुपये तक में मिल जाएंगी।

Image credits: Our own

बल्की फिगर को भी 36-24-36 का दिखा सकते है साड़ी के ये 8 फैब्रिक

रसोई में सब्जियां कहां रखनी चाहिए? ये सीधा करता है आपकी हेल्थ पर असर!

36000 करोड़ की मालकिन ने 30 साल से नहीं ली नई साड़ी, फिर भी भरी अलमारी

इतनी सादा साड़ी पहन IAS की कुर्सी पर बैठती हैं Pari, देखें क्लासी Look