ट्रेडिशनल के साथ आपको स्टाइलिश दिखना पसंद है तो आप कॉटन साड़़ी को ब्रालेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी पहनने में कमफर्टेबल होती हैं और इन्हें स्टाइल करना भी आसान होता है।
इस तरीके की साड़ियां प्लीट बनाने पर काफी सुंदर लगती हैं। बस आपको हुक के साथ इसे अटैच करना है आपका साड़ी लुक रेडी हो जाएगा। लहरिया साड़ी के साथ बैल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।
आप सस्ती और सुंदर साड़ी के लिए सिफॉन स्टाइल साड़ी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी में आपको हैवी वर्क भी मिल जाएगा। लेकिन गर्लिश लुक के लिए ऐसी सादा साड़ी कमाल लगती है।
सीक्विन स्टाइल ब्रालेट के साथ आप इस तरह की नेट स्टाइल प्लेन साड़ी खरीद सकती हैं। कलर अपने हिसाब से चुन सकती हैं। आपको इसके साथ ज्यादा ज्वेलरी स्टाइल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप कुछ सिंपल साड़ी डिजाइन सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप सीक्विन बॉर्डर वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ब्लाउज वियर करें। ये दिखने में काफी अच्छा लुक देगी।
शादी और पार्टी के लिए साड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो इस तरह की आइवरी शेड साड़ी शादीशुदा से लेकर अनमैरिड लड़कियां भी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज और ज्वेलरी स्टाइल करें।
रेडी टू वियर साड़ियों आजकल खूब ट्रेंड में हैं। इसमें कलर ऑप्शन आप अपने हिसाब से ले सकती हैं। मार्केट में इस तरीके की साड़ी आपको 500 से लेकर 5000 रुपये तक में मिल जाएंगी।