गले में पहनी है कंठी (तुलसी माला), तो भूल कर भी ना खाएं ये चीजें
Other Lifestyle May 03 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
तुलसी की माला
तुलसी की माला सूखी तुलसी की लकड़ी से बनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के साथ ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। इससे शुक्र और बुध ग्रह मजबूत होता है, जिससे मन शांत रहता है।
Image credits: social media
Hindi
कैसे पहनें तुलसी की माला
तुलसी की माला गले में धारण करने से पहले इसे गंगाजल से धो लें, सूख जाने के बाद इसे गले में पहने। किसी भी स्थिति में तुलसी की माला पहनने के बाद उतारना नहीं चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
तुलसी की माला के साथ ना पहने रुद्राक्ष
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आपने तुलसी की माला धारण की है तो इसके साथ आपको रुद्राक्ष की माला या रुद्राक्ष की कोई और चीज नहीं पहननी चाहिए, क्योंकि इससे अशुभ होता है।
Image credits: social media
Hindi
तुलसी की माला पहनने के बाद ना खाएं ये चीज
तुलसी की माला पहनने के बाद आपको कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। सबसे पहली बात तो आपको सात्विक भोजन करना होता है।
Image credits: social media
Hindi
प्याज लहसुन ना खाएं
कंठी गले में धारण करने के बाद आपको प्याज लहसुन का सेवन करने से बचना चाहिए, क्योंकि कहते हैं कि तुलसी की माला पहनने के बाद अगर प्याज लहसुन खाया जाए तो इससे नेगेटिव ऊर्जा आती है।
Image credits: freepik
Hindi
मांस मछली
सनातन धर्म में मांस मछली खाना वर्जित माना गया है। ऐसे में जब आप गले में तुलसी की माला धारण करते हैं, तो आपको मांस मच्छी को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए।
Image credits: freepik
Hindi
शराब पीने की मनाही
जी हां, तुलसी की माला पहनने के बाद शराब भी नहीं पीनी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से परिवार पर विपत्ति आ सकती है। तुलसी की माला पहनने के बाद आपको शुद्धता के साथ इसका पालन करना चाहिए।