Hindi

Blonde Bob हेयरस्टाइल में कमाल लगती हैं, सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी

Hindi

कहां से जुड़ी हैं प्रियदर्शिनी राजे

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बरोड़ा के गायकवाड़ राजघराने की राजकुमारी हैं। उनकी मां नेपाल के राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। वो गजब की खूबसूरत हैं।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया की सबसे सुंदर महिला

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेहद खूबसूरत पत्नी प्रियदर्शिनी का नाम दुनिया की 50 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल हो चुका हैं।

Image credits: social media
Hindi

दो बच्चों की मां हैं प्रियदर्शिनी

प्रियदर्शिनी राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया दो बच्चों के माता-पिता हैं। महानआर्यमन सिंधिया और बेटी अनन्या राजे सिंधिया समाजसेवा खूब करते हैं।वो अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Blonde Bob में रहती हैं सिंधिया की पत्नी

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी शुरू से ही छोटे बाल रखना पसंद करती हैं। वो लंबे बालों की शौकीन नहीं है। साड़ी या वेस्टर्न ड्रेस के साथ वो हमेशा Blonde Bob ही नजर आती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

साड़ी में खूबसूरत लगती हैं सिंधिया की पत्नी

देसी लुक में सिंधिया की पत्नी काफी सुंदर लगती हैं। दो बच्चों की मम्मी के ऊपर इस तरह का हेयरस्टाइल काफी जचता है।

Image credits: Facebook
Hindi

ट्रेडिशनल लुक में आती हैं नजर

सिल्क साड़ी हो या फिर जरी वर्क से सजी साड़ी वो अक्सर इवेंट में ट्रेडिशनल लुक में ही दिखाई देती हैं। उनके स्टाइल को यंग गर्ल भी कॉपी करती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

सोशल वर्क से भी हैं जुड़ी

प्रियदर्शिनी राजे अपने पति के साथ समाजसेवा में भी जुड़ी हैं। राजनीति काम में उनका हाथ बंटाती हैं। इसके अलावा वो सोशल वर्क करती हैं। 

Image credits: facebook

गले में पहनी है कंठी (तुलसी माला), तो भूल कर भी ना खाएं ये चीजें

75+ में दादी-नानी लगेंगी ब्यूटीफुल, पहनाएं हेमा मालिनी सी 8 साड़ी

पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी शिवांगी जोशी सी 10 एथनिक ड्रेस

चुटकी में तैयार होगा लिक्विड सिंदूर, नहीं पड़ेगी केमिकल रंग की जरूरत