Hindi

महीने भर नहीं खराब होगा आम, इस ट्रिक की मदद से करें स्टोर

Hindi

गर्मी मतलब आम

आम के शौकिन लोगों को गर्मी का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इस मौसम में आम पेड़ों में लगता है और इसकी खुशबू से बाजार महक उठता है।

Image credits: pexels
Hindi

कई तरह के डिश बनते हैं आम से

आम की चटनी, आम की स्मूदी, शेक, आइसक्रीम के अलावा कई और डिश बनते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मजा आम को चूस कर खाने में आता है।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा आम को कैसे करें स्टोर

अगर आप ज्यादा आम लेकर आते हैं और सही तरीका रखने का नहीं पता होता है तो यह जल्द खराब हो जाता है। हम आपको यहां 3 ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आम को लंबे वक्त तक स्टोर कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आम को पेपर में लपेट कर रखें

अगर घर में फ्रीज नहीं हैं तो आम को पेपर में लपेट कर रखें। इससे आम 5-7 दिन तक सही रहते हैं। खुले में रखने पर यह गलने या फिर सूखने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

आम को रखें फ्रीज में

घर में अगर फ्रीज है तो आम को फ्रीज में रखें। यह पकने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। टाइट आम लाते हैं तो यह 5-10 दिन तक सही रहता है।

Image credits: social media
Hindi

आम को टुकड़ों में करें स्टोर

आम को छिलकर मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें। फिर इसके ऊपर चीनी पाउडर डाले। इसे 3 घंटे तक फ्रीजर में रखें। जिप लॉक वाले पॉलिथिन बैग में इसे भरकर फ्रीजर में रख दें। 

Image credits: Getty
Hindi

पल्प बनाकर करें स्टोर

आम का गूदा निकालकर मिक्सर में अच्छी तरह से पीस लें। अब इसे कांच की बोतल या डब्बे में भरकर रख दीजिए। फिर मैंगो शेक या आइसक्रीम बनाकर खा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

आम के आइस क्यूब बनाएं

आम को पीसकर इसे आइस ट्रे में भरकर रख सकते हैं। मैगो आइस क्यूब ट्रे को ऊपर से पॉलीथिन से ढक दें। इसे भी आप एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Credits: social media