कुबेर पूजा में पहनें 7 हैवी सूट, Heeramandi की हीरोइन के लुक लें लूट!
Other Lifestyle May 04 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
जरदोजी वर्क अंगरखा सूट
सूट में अगर ज्यादा हैवी लुक चाहिए तो ऐसा जरदोजी वर्क वाला अंगरखा सूट आप ट्राई कर सकती हैं। ये काफी लाइट वेट होते हैं लेकिन पहनने में बहुत ही हैवी लुक देते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रिंटेड सूट विद गोटा वर्क
आजकल हर कोई सिंपल सूट पहनना पसंद करता है। आप अच्छे बॉर्डर डिजाइन के साथ ऐसा प्रिंटेड अनारकली सूट भी ले सकती हैं। ये पहनने में सिंपल और एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: Our own
Hindi
थ्रेड वर्क प्रिंटेड ऑर्गेंजा सूट
अगर आप अक्षय तृतीया पर पहनने के लिए सूट डिजाइन को सर्च कर रही हैं तो इस फोटो में नजर आ रहा सूट आपको काफी अच्छा लगेगा। सिंपल है और गर्मी में स्टाइल करने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Our own
Hindi
हैवी जरी वर्क गरारा सूट
सूट का फैब्रिक ऑर्गेंजा है और ये जरी वर्क से हैवी लुक दे रहा है। इस तरह का लाइट पेस्टल गरारा सूट आपको गर्मी में चुभेगा भी नहीं। आप इस तरह के सूट को दिन के लिए पहनकर जा सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
आइवरी शेड अनारकली सूट
आइवरी अनारकली सूट के साथ आप दुपट्टा भी सेम डिजाइन और फैब्रिक का कैरी करें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा गोटा वर्क भी करवा सकती हैं। ऐसे सूट आपको मार्केट में 1500 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
पेस्टल शेड पिंक A लाइन सूट
इस तरह के पेस्टल सूट काफी ट्रेंड में हैं और जब अच्छी ज्वेलरी के साथ स्टाइल किए जाते हैं, तो लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप A लाइन सूट लें और इसे ऑफिस में भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कॉटन सूट करें वियर
गर्मियों में जितना हल्का कपड़ा पहनेंगी उतना ही कम्फर्टेबल रहेंगी। आप अक्षय तृतीया पर कुबेर पूजा-पाठ सेलिब्रेशन के लिए सिंपल और एलिगेंट इस तरह के कॉटन सूट को स्टाइल कर सकती हैं।