Hindi

प्रेगनेंसी में चेहरे से बरसेगा नूर, जब पहनेंगी ऋचा चड्ढा से 8 लूज सूट

Hindi

लेटेस्ट लखनवी सूट

प्रेगनेंसी में आप कुछ कंफर्टेबल ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो पेस्टल कलर का लखनवी सूट पहन सकती हैं। जिसमें बंद गले के साथ लॉन्ग स्लीव्स दी गई है और उसमें बहुत खूबसूरत थ्रेड वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग कुर्ता विद श्रग

प्रेगनेंसी में कुछ स्टाइलिश ड्रेस के साथ अपने टमी को भी छुपाने के लिए आप व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग कुर्ती पहनें। इसके साथ केप स्टाइल श्रग पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट करें ट्राई

बेबी बंप को छुपाने के लिए अनारकली सूट से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता। आप ब्लू कलर में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ स्टैंड कॉलर वाला अनारकली सूट पहनें। इसी से मैच करती हुई चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान स्टाइल शरारा सूट

मैटरनिटी के दौरान आप काफ्तान स्टाइल का कुर्ता शरारा के साथ भी पेयर कर सकती हैं। ये आपको कंफर्टेबल लुक तो देगा ही साथ ही आपके बेबी बंप को भी छुपाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

व्हाइट कलर का लॉन्ग अनारकली सूट भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप किसी फंक्शन में इस तरीके का जीरो नेक फुल स्लीव्स अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ओवरसाइज सूट

ऋचा चड्ढा की तरह एकदम कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप अपने मैटरनिटी के दौरान लाइट पिंक कलर का शॉर्ट अनारकली कुर्ता शरारा के साथ पेयर करें। इसके साथ नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर कुर्ता विद गरारा

अगर आप अपने मेटरनिटी वेयर में सबसे स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो इस तरीके का येलो कलर का ऑफ शोल्डर कुर्ता पहन सकती हैं। शॉर्ट कुर्ते के साथ आप फ्रिल वाला गरारा पेयर करें।

Image credits: Instagram

पार्टी हो या हो पूजा, 7 Anarkali Suit Design पहनकर लगेंगी अप्सरा आली!

कुबेर पूजा में पहनें 7 हैवी सूट, Heeramandi की हीरोइन के लुक लें लूट!

अशनूर सा खिलेगा नूर, सिस्टर की वेडिंग में पहनें 8 ट्रेंडी लहंगा चोली

महीने भर नहीं खराब होगा आम, इस ट्रिक की मदद से करें स्टोर