Other Lifestyle

ततैया को दूर भगाएंगे ये Plants, गार्डन में लगाएं और फिर देखें खेल

Image credits: social media

बारहमासी प्लांट से ततैया भगाएं

जैसे-जैसे गर्मियां आती हैं, ततैया जैसे बिन बुलाए मेहमानों से निपटने का मुद्दा भी बढ़ जाता है। इन खतरनाक कीड़ों को दूर रखने के लिए आप कुछ बारहमासी पौधों को गार्डन में लगा सकती हैं।

Image credits: social media

नींबू बाम

आवश्यक तेलों से भरपूर नींबू बाम न केवल अपनी सुगंध से इंद्रियों को प्रसन्न करता है, बल्कि ततैया के खिलाफ काम करता है। इसकी खुशबू, ततैया को बगीचे से भगाती है।

Image credits: social media

तुलसी

अपनी तेज सुगंध के लिए प्रसिद्ध, तुलसी एक प्राकृतिक ततैया विकर्षक के रूप में भी काम करती है। तुलसी की तेज गंध ततैया को भ्रमित करती है और उन्हें दूर भगाती है।

Image credits: Social media

लैवेंडर

लैवेंडर न केवल अपनी सुंदरता और खुशबू के लिए बल्कि ततैया दूर भगाने वाले गुणों के लिए भी बागवानों के बीच पसंदीदा है। गर्मियों में इसे आप गार्डन में लगा सकते हैं।

Image credits: Pixabay

पहाड़ी पुदीना

अपनी तीव्र सुगंध के साथ पहाड़ी पुदीना ततैया के खिलाफ कार्य करता है। धूप में पनपने और पोषक तत्वों की कमी वाली मिट्टी को पसंद करने वाला, यह पौधा पूरी गर्मियों में खिलता है।

Image credits: Getty

खूब काम आएंगे प्लांट

इन प्लांट को आप अपने गार्डन में लगाकर बिन बुलाए मेहमान ततैया से आसानी से निपट सकते हैं। ये इस साल गर्मियों में आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

Image credits: google