Hindi

सब कहेंगे वाह क्या चीज, बेबो के 9 ब्लाउज डिजाइन करेंगे काम पैंतीस!

Hindi

ब्रॉड वी नेकलाइन ब्लाउज

ब्लाउज में आप ब्रॉड वी नेकलाइन वाले ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही आप खूबसूरत नजर आएंगी। 

Image credits: Our own
Hindi

डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आप चाहें तो सीक्विन की जगह, प्लेन कपड़ा लेकर भी इसे तैयार करा सकती हैं, जिससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। अगर आप चाहें तो इसकी नेकलाइन पर पतले गोटे को लगाकर इसे फैंसी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्रॉड स्ट्रैप लटकन डिजाइन ब्लाउज

मार्केट से आप इस तरह के ब्रॉड स्ट्रैप लटकन डिजाइन ब्लाउज को रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। साथ ही कपड़ा लेकर तैयार करा सकती हैं। ये आपके सिंपल लहंगे को स्टाइलिश लुक देंगे। 

Image credits: Our own
Hindi

प्लंजिंग वी नेकलाइन प्लेन ब्लाउज

आप साड़ी के साथ वी नेकलाइन के प्लेन ब्लाउज को भी वियर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाते हैं। इसमें डीप नेक के साथ आप करीना की तरह नेट भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हाफ कॉलर जैकेट डिजाइन ब्लाउज

आप जब वी नेकलाइन ब्लाउज का डिजाइन क्रिएट करें तो इसको कुछ नया टच देने के लिए हाफ कॉलर के डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा और नया डिजाइन पहनने को मिलेगा।

Image credits: Our own
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ आप सिल्क या जॉर्जेट कपड़े की साड़ी को वियर कर सकती हैं। आप चाहें तो इसमें लेस भी लगा सकती हैं, जिससे आपका ब्लाउज लुक अच्छा लगे। 

Image credits: Our own
Hindi

हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज

इस तरह के हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज आप सादा साड़ी या हैवी लहंगा पर वियर करें। इसे ऑनलाइन की जगह टेलर से तैयार करवाएंगी तो लुक भी परफेक्ट लगेगा। साथ ही आपकी फिटिंग भी अच्छी आएगी।

Image credits: Our own
Hindi

श्रग अपर ब्लाउज डिजाइन

नया डिजाइन क्रिएट करना है तो इसमें फ्रेंच या हॉफ कॉलर का डिजाइन छोड़कर आप श्रग अपर वाला ब्लाउज बनवा सकती है। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा और कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा।

Image credits: Our own
Hindi

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

अगर बोल्ड बाला बनकर किसी शादी, पार्टी में जाना चाहती हैं तो आप बेबो की तरह ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इसका फैब्रिक सीक्विन रखेंगी तो ये काफी शाइनी दिखेगा। 

Image credits: Our own

प्रेगनेंसी में चेहरे से बरसेगा नूर, जब पहनेंगी ऋचा चड्ढा से 8 लूज सूट

पार्टी हो या हो पूजा, 7 Anarkali Suit Design पहनकर लगेंगी अप्सरा आली!

कुबेर पूजा में पहनें 7 हैवी सूट, Heeramandi की हीरोइन के लुक लें लूट!

अशनूर सा खिलेगा नूर, सिस्टर की वेडिंग में पहनें 8 ट्रेंडी लहंगा चोली